समाहरणालय परिसर में शुक्रवार से अनशन बैठे थे शिक्षक, निलंबन वापसी की कर रहे थे मांग
Advertisement
अनशन पर बैठे थे,शाम में गायब
समाहरणालय परिसर में शुक्रवार से अनशन बैठे थे शिक्षक, निलंबन वापसी की कर रहे थे मांग भागलपुर : निलंबन वापसी को लेकर अनशन पर समाहरणालय परिसर में बैठे मध्य विद्यालय भ्रमरपुर दलित टोला नारायणपुर के शिक्षक शनिवार को स्थल से गायब मिले. उनके स्थान पर ताकिया व कंबल अनशन पाये गये हैं. इस बात का […]
भागलपुर : निलंबन वापसी को लेकर अनशन पर समाहरणालय परिसर में बैठे मध्य विद्यालय भ्रमरपुर दलित टोला नारायणपुर के शिक्षक शनिवार को स्थल से गायब मिले. उनके स्थान पर ताकिया व कंबल अनशन पाये गये हैं. इस बात का खुलासा उस वक्त सामने आया, जब शनिवार की शाम लगभग सात बजे समाहरणालय के नाइट गार्ड अनशन पर बैठे शिक्षक का हाल-चाल लेने पहुंचे थे. इसकी सूचना गार्ड ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी राणा कुमार झा को दी.
श्री झा मौके पर पहुंचे. अनशन पर बैठे शिक्षक काे पुकारने लगे. लेकिन स्थल से शिक्षक गायब मिले. शिक्षक के स्थान पर दो तकिया मिला, जो कंबल से छिपा हुआ मिला. समाहरणालय के गार्ड दिनेश ठाकुर ने बताया कि ठंड को देखते हुए शिक्षक का हाल-चाल लेने मौके पर गया, तो स्थल से अनशन पर बैठे शिक्षक नदारद थे. आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन करने पर शिक्षक का कोई पता नहीं लगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन प्रभारी राणा कुमार झा ने बताया कि इस तरह की घटना शिक्षकों को बदनाम करने वाला है. शिक्षक प्रियरंजन के इस हरकत से शिक्षक संघ उनका कोई मदद व सहयोग नहीं करेगा.
इसे लेकर शिक्षक संघ की बैठक बुला कर विचार किया जायेगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे तक अनशन स्थल पर वह प्रियरंजन कुमार के साथ थे. उसके बाद क्या हुआ, कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में संगठन जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि अनशन पर रहने से तबीयत खराब हो गयी थी. दवा लेने के लिए तिलकामांझी चौक गये थे. वे अब भी अनशन पर हैं.
देर रात वह अनशन पर लौट आये थे. प्रियरंजन कुमार पर आरोप है कि विधान सभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सह पत्नी बेबी कुमारी को चुनाव कार्य के दौरान मदद पहुंचायी. जबकि प्रियरंजन कुमार चुनाव कर्मी के रूप में काम कर रहे थे. इसकी जांच करने बाद बीडीओ नारायणपुर ने शिक्षक पद से निलंबित कर दिया था. निलंबन वापसी को लेकर शुक्रवार से धरना में बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement