भागलपुर : बियाडा संचालित बरारी वृहत औद्योगिक प्रांगण के उद्यमियों की समस्याओं और उनके समस्याओं के समाधान के लिए इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व उद्यमियों की बैठक शनिवार को हुई.
Advertisement
औद्योगिक नीति का फायदा उद्यमियों को नहीं
भागलपुर : बियाडा संचालित बरारी वृहत औद्योगिक प्रांगण के उद्यमियों की समस्याओं और उनके समस्याओं के समाधान के लिए इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व उद्यमियों की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने कहा कि एक ओर जहां सरकार औद्योगिक प्रोत्साहन की बात करती है, वहीं दूसरी ओर उद्यमियों […]
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने कहा कि एक ओर जहां सरकार औद्योगिक प्रोत्साहन की बात करती है, वहीं दूसरी ओर उद्यमियों से अपील करती है कि वो अपनी समस्याओं की जानकारी दें. ताकि समस्याओं को उचित विभाग तक पहुंचाया जा सके. बियाडा के उद्यमियों ने विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला.
सिंगल विंडो सिस्टम का सही से लागू नहीं होना, उद्यमियों को इसका लाभ नहीं मिल पाना, एकतरफा कार्रवाई में उद्यमियों के आवंटित औद्योगिक शेड को रद्द कर देना आदि समस्याएं उद्यमियों ने बतायी. बैठक में महासचिव आलोक अग्रवाल ने उद्यमियों से संगठित होने की अपील की. साथ ही यह भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन हमेशा तैयार रहेगा. बैठक का संयोजन रूपेश वैद ने दिया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन अमल घोष ने किया.
बैठक में उद्यमी मुरारीलाल शर्मा, मोहन केडिया, अभिनव आनंद, अशोक कुमार सिन्हा, कौशल सिंह, नितेश सिंह ने भी संबोधित किया. बैठक में पंकज जालान, काली प्रसाद, प्रीतम कुमार, सतीश कुमार, हरि मोहन कुमार सहित बियाडा के उद्यमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement