भागलपुर: पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गरमी व बिजली संकट से परेशान शहरवासियों को गुरुवार की रात आयी आंधी व बारिश से राहत मिली. हालांकि आंधी के दौरान शहर की बिजली गुम हो गयी थी. अचानक बारिश होने से कई मोटरसाइकिल वाले भीग भी गये.
बारिश से कहीं छिपे नहीं. वहीं बारिश से आम व लीची फायदा तो जरूर हुआ. लेकिन तेज आंधी से आम के फल भी गिरे.
किसानों की मानें तो आम गिरने से नुकसान अधिक हुआ. बारिश से खेत में लगी मकई व मूंग की फसल को लाभ होगी. वहीं आंधी के कारण कहीं -कहीं बिजली का तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित रही.