भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को जारी इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्ट में टीएनबी कॉलेज ने सर्वाधिक फस्र्ट डिवीजन का रिजल्ट देकर जिले का सिरमौर बना. इस कॉलेज के 229 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
इस मामले में एसएम कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा. यहां की 218 छात्रएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. मारवाड़ी कॉलेज जिले में तीसरा स्थान हासिल किया. यहां के 171 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र देने में जिले के टॉप 10 में शहर का एक भी सरकारी हाइस्कूल जगह नहीं बना पाया. जिले में कुल 33 बच्चे फेल हुए हैं.
इसमें सर्वाधिक छह बच्चे केएम कॉलेज बेलारी के रहे. फिर भी इस स्कूल के 149 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और जिले में चौथा स्थान काबिज करने में कामयाब रहा. प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल जगदीशपुर से महज तीन छात्राएं ही सफल हुई हैं. इसके अतिरिक्त यहां से न तो कोई फेल हुआ है और न ही निष्कासित. एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर से एक छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है, जबकि इसके अलावा फेल व निष्कासित छात्राएं नहीं हैं.