भागलपुर: शहर में अपराध पर अंकुश के लिए गुरुवार को एसएसपी राजेश कुमार ने निर्देश जारी किया है. शहर में गश्ती तीन पाली में बांट दी गयी है. गश्ती को विशेष तरीके से बांटा गया है. अभी तक मोटरसाइकिल व जीप से ही गश्ती होती थी, अब पैदल भी गश्ती होगी.
गश्ती में कोताही बरतनेवाले पर कड़ी कार्रवाई होगी. एसएसपी श्री कुमार ने प्रथम पाली सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे, द्वितीय पाली शाम तीन बजे से रात नौ बजे तक व अंतिम पाली रात नौ बजे से सुबह चार बजे गश्ती होती रहेगी.
यह गश्ती सिर्फ चौक -चौराहों पर नहीं हर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क से लेकर मोहल्ले में भी होगी. वहीं सभी थानाक्षेत्र के थाना प्रभारी अपने अनुसार जीप गश्ती के लिए तीनों पाली में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त करेंगे.
इतना ही नहीं जीप गश्ती का थाना क्षेत्र के अलावा यह दायित्व होगा कि वह पैदल गश्ती व मोटरसाइकिल गश्ती के संबंध में वर्तमान स्थिति से अवगत होते रहें. वायरलेस के माध्यम से संदेश देकर अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित करना है.