भागलपुर: कंबाइंड बिल्डिंग में गुरुवार को इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर व वायर मैन के लाइसेंस को लेकर साक्षात्कार लिया गया. इसमें इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर के लाइसेंस को लेकर 34 में से नौ आवेदनकर्ता चयनित हुए. वायर मैन के लाइसेंस को लेकर 89 में से 46 आवेदनकर्ताओं का चयन किया गया. आवेदनकर्ताओं से लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा ली गयी.
साक्षात्कार इलेक्ट्रिक वर्क्स डिवीजन, पटना के चीफ इंजीनियर बिरेंद्र कुमार, इलेक्ट्रिक वर्क्स के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, डिवीजन भागलपुर के कार्यपालक अभियंता व मोजाहिदपुर विद्युत सब डिवीजन के कार्यपालक अभियंता (शहरी) अमितेश कुमार ने लिया.
क्या होगा कार्य
विद्युत विभाग व विद्युत कंपनी की ओर से कोई भी काम ठेकेदार के जरिये कराया जाता है. लाइसेंस होल्डर को ही ठेकेदार के जरिये काम मिलेगा. सुपरवाइजर की देखरेख में काम करना होगा.
नहीं मिलेगा मानदेय
चयनित उम्मीदवारों को विद्युत विभाग या फिर विद्युत कंपनी से किसी प्रकार को कोई मानदेय मिलेगा. जब कभी कोई काम मिलेगा, तो उनके अनुसार उन्हें राशि प्रदान की जायेगी.