भागलपुर : भागलपुर को अब स्मार्ट सिटी का नाम मिलने का इंतजार है. स्मार्ट सिटी का डीपीआर भी पटना से दिल्ली चला गया है. फरवरी में स्मार्ट सिटी के नाम पर बस मुहर लगाना बाकी है. लेकिन अभी भी शहर की स्थिति ठीक नहीं है. सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की है. हर दिन घरों का पानी ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के बाद कभी खाली जगह पर, तो कभी सड़क पर बहता है.
शहर के कई वार्ड की स्थिति नारकीय हो गयी है. इसके बाद भी निगम के द्वारा बड़े नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. यह हाल वार्ड 50 के कुतुबगंज के महमदाबाद मोहल्ले का है. यहां घरों का पानी नाला में गिरता तो है, लेकिन बड़ा नाला नहीं रहने के कारण पानी एक जगह एकत्रित रहता है. इससे हमेशा स्थिति नारकीय रहती है. यहां के लोग हमेशा गंभीर बीमारी के चपेट के साये में जीते हैं.