शराब के लिए मांग रहा था पैसा, – विरोध करने पर दुकानदार को दुकान हटाने की धमकी दी
Advertisement
नशे में धुत जमादार ने कारोबारी को पीटा
शराब के लिए मांग रहा था पैसा, – विरोध करने पर दुकानदार को दुकान हटाने की धमकी दी भागलपुर : कोतवाली थाना के जमादार वकील बैठा ने गुरुवार देर रात शराब के नशे में धुत मुख्य बाजार के इनारा चौक के पास तिलकुट कारोबारी के साथ गाली -गलौज कर लाठी से पिटाई कर दी. तिलकुट […]
भागलपुर : कोतवाली थाना के जमादार वकील बैठा ने गुरुवार देर रात शराब के नशे में धुत मुख्य बाजार के इनारा चौक के पास तिलकुट कारोबारी के साथ गाली -गलौज कर लाठी से पिटाई कर दी.
तिलकुट कारोबारी से वह शराब के लिए पैसे मांग रहा था. कारोबारी द्वारा पैसे नहीं दिये जाने पर दुकानदार को धमकी दिया कि दुकान हटवा देंगे. गुरुवार रात लगभग 11 बजे जमादार की इस करतूत से आसपास के तिलकुट कारोबारी जमा हो गये. विरोध होने लगा. तिलकुट कारोबारी गुड्डू महतो ने बताया कि लगभग 11 बजे दुकान बंद कर स्टाफ के साथ खाना खा रहे थे. इसी क्रम में कोतवाली जमादार पहुंचे. गाली -गलौज कर नक्सली बताने लगे. शराब के लिए पैसे मांगे.
पैसे नहीं देने पर जमादार ने लाठी से पिटाई कर दी. पुलिस जीप पर सवार बैठे सिपाही के सामने यह सब घटना हुई. एक बार नहीं दोबारा स्टेशन जाने के क्रम में लौट कर फिर से गाली -गलौज किया. पैसे की मांग की. घटना को लेकर दूसरी दुकान के भी दुकानदार वहां जमा हो गये. बाजार के नाइट गार्ड ने भी बताया कि पिछले 20 दिनों से जमादार शराब पीकर तिलकुट कारोबारी को परेशान करता था. पैसे नहीं देने पर गाली -गलौज करता और जेल में बंद करने की धमकी देे रहा था.
मामला की सूचना मिलने पर एसएसपी विवेक कुमार ने संज्ञान लेते हुए तातरापुर इंस्पेक्टर अजय कुमार को जमादार वकील बैठा की देर रात मेडिकल कराने का निर्देश दिया. देर रात मेिडकल जांच हुई. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement