भागलपुर : नाथनगर के 11 विद्यालयों के प्राचार्य के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत विद्यालयों को पोशाक राशि वितरण के लिए तीन लाख 93 हजार 600 रुपये दिये गये थे. अब तक उन विद्यालयों के प्राचार्य ने विभाग को उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया है.
इसे लेकर एसएसए डीपीआे ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर वेतन राेकने का निर्देश दिया है. पोशाक राशि योजना के तहत अब तक विभाग को 17 लाख 72 हजार 400 रुपये के उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुके हैं. एसएसए डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि 11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों को तीन दिनों का समय दिया जा रहा है.
उक्त दिनों के अंदर संबंधित राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करते हैं, तो उनके वेतन से दो से तीन किश्तों में राशि वसूली जायेगी. राशि नहीं मिलने तक विभागीय निदेशानुसार अगले आदेश तक के लिए वेतन पर रोक लगा दी गयी है.