सर्वहारा हित के कल्याण के लिए कामरेड बैजनाथ रहते थे तत्पर : अंबिका- स्व काॅमरेड बैजनाथ मंडल की 83 वीं जयंती पर पुस्तक का विमोचन- कंबल वितरण व स्कूली बच्चों के बीच पुरस्कार वितरितफोटो मेल पर, सं0- 1प्रतिनिधि, सुलतानगंज कन्या मध्य विद्यालय कुमारपुर,कटहरा में सोमवार को स्व काॅमरेड बैजनाथ मंडल की 83 वीं जयंती व वार्षिक समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. काॅमरेड बैजनाथ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. कामरेड जया बैजनाथ वेलफयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महासचिव डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम ने प्रतिवेदन वाचन प्रस्तुत किया. अंगिका साहित्यकार हीरा प्रसाद हरेंद्र ने कामरेड बैजनाथ के अमीरी-गरीबी के खाई को दूर करने की हमेशा संघर्ष की याद को ताजा किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक काॅमरेड अंबिका प्रसाद ने कहा कि सर्वहारा हित के कल्याण के लिए काॅमरेड बैजनाथ पारिवारिक जीवन में अभावों व आफतों के बाद भी तत्पर रहे. आज काॅमरेड बैजनाथ के संघर्ष की याद वर्तमान परिदृश्य में जरूरी है. उनके विचार, वाणी व कर्म में साम्यवादी धारा थी. गरीबों, खेतिहर मजदूरों के दुख-दर्द के लिए वह हमेशा संघर्षशील रहें. कार्यक्रम के दौरान 55 निसहाय व गरीब लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया. लगभग 9 स्कूलों के बच्चों के बीच प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.मंच संचालन अरविंद कुमार मुन्ना ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध कुमार सिंह ने किया. इस दौरान डॉ विजय कुमार सिंह,डॉ बी एन सत्यम, हीरा प्रसाद हरेंद्र, नीलू कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुखिया पूजा भारती, उपसरपंच सरस्वती देवी, जयप्रकाश सिंह, सुधीर शर्मा, श्रीकांत शर्मा, अरविंद प्रसाद यादव, शारदानंद, वासुदेव शर्मा, रोहित कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे. ‘कामरेड बैजनाथ सर्वकालीन जीवन मूल्य’ पुस्तक का विमोचनफोटो मेल पर, सं0- 2प्रतिनिधि, सुलतानगंज ‘कामरेड बैजनाथ सर्वकालीन जीवन मूल्य’ पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व गण्यमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. पुस्तक के संपादन डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम ने किया. पुस्तक में साहित्यकी समालोचक एवं साम्यवादी चिंतक डॉ खगेंद्र ठाकुर ने भी कामरेड बैजनाथ मंडल को क्यों याद रखें? विस्तार से बताया है. पुस्तक में कुल 190 पृष्ठ है, जिसमें कामरेड बैजनाथ के विषय में विस्तार से उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है. आज के परिदृश्य में उनकी महत्ता प्रतिपादित होती है. बीए पार्ट टू का रिजल्ट नहीं पहुंचा कॉलेज, निराश लौट रहे है छात्र- परीक्षा नियंत्रक ने कहा, मंगलवार तक देंगे रिजल्ट : प्राचार्यप्रतिनिधि, सुलतानगंज मुरारका कॉलेज में बीए पार्ट टू का रिजल्ट जानने के लिए छात्र-छात्रा आस लेकर कॉलेज पहुंचते हैं और निराश होकर वापस लौट जाते है. तिलकामांझी विश्वविद्यालय के तहत कई कॉलेज में बीए पार्ट टू का रिजल्ट पहुंच चुका है. बावजूद मुरारका कॉलेज के छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय के काफी नजदीक होने के बाद भी परिणाम देखने के लिए कई दिनों से कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कॉलेज द्वारा रिजल्ट नहीं आने की जानकारी दी जाती है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने बताया कि रिजल्ट लाने के लिए परीक्षा विभाग में सोमवार को दिन भर कॉलेज प्रतिनिधि बैठे रहे, लेकिन उन्हें रिजल्ट नहीं मिला. दूरभाष पर देर शाम प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा मंगलवार को रिजल्ट देने की सूचना दी गयी है. मंगलवार शाम तक बीए पार्ट टू का रिजल्ट मिल जाता है, तो बुधवार से छात्र-छात्राओं को परिणाम हर हाल में उपलब्ध करा दिया जायेगा.
सर्वहारा हित के कल्याण के लिए कामरेड बैजनाथ रहते थे तत्पर : अंबिका
सर्वहारा हित के कल्याण के लिए कामरेड बैजनाथ रहते थे तत्पर : अंबिका- स्व काॅमरेड बैजनाथ मंडल की 83 वीं जयंती पर पुस्तक का विमोचन- कंबल वितरण व स्कूली बच्चों के बीच पुरस्कार वितरितफोटो मेल पर, सं0- 1प्रतिनिधि, सुलतानगंज कन्या मध्य विद्यालय कुमारपुर,कटहरा में सोमवार को स्व काॅमरेड बैजनाथ मंडल की 83 वीं जयंती व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement