if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की दीवारों पर इतनी अशुद्ध हिंदी

स्कूल की दीवारों पर इतनी अशुद्ध हिंदी फोटो :-हाल-ए-राजकीयकृत मध्य विद्यालय बालक, बरारी संवाददाता, भागलपुरजिस विद्या के गढ़ में देश के भविष्य का निर्माण होता है, वहां अशुद्धियों के भरमार के साथ बच्चों को उपदेश दिया जा रहा है. शहर के नगर निगम क्षेत्र स्थित बरारी में राजकीयकृत मध्य विद्यालय बालक में बड़ी संख्या में […]

स्कूल की दीवारों पर इतनी अशुद्ध हिंदी फोटो :-हाल-ए-राजकीयकृत मध्य विद्यालय बालक, बरारी संवाददाता, भागलपुरजिस विद्या के गढ़ में देश के भविष्य का निर्माण होता है, वहां अशुद्धियों के भरमार के साथ बच्चों को उपदेश दिया जा रहा है. शहर के नगर निगम क्षेत्र स्थित बरारी में राजकीयकृत मध्य विद्यालय बालक में बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षित होने आते हैं. शिक्षा विभाग ने विद्यालय में महापुरुषों व विद्वानों के विचार एवं अनुशासन संबंधी निर्देश लिखने का निर्देश दिया है. इस विद्यालय की दीवार पर भी महात्मा गांधी से लेकर कई महापुरुषों के विचार लिखे गये हैं. लेकिन जिन विद्वानों के देखरेख में ये स्लाेगन लिखा गया, स्लाेगन को पढ़ने के बाद उन पर तरस आता है. इन स्लोगन के पढ़ने के बाद सहसा ही लोग अंदाजा लगा लेंगे कि इस विद्यालय में पढ़ाई का स्तर क्या होगा. जानिये : कैसे विचार को क्या कर दियामसलन यहां सीढ़ी जहां से शुरू होती है वहीं दीवाल पर लिखा गया है ‘ बच्चों शांती बनाएं रखों’. पहले तल पर जिस गैलरी में छात्र पढ़ रहे थे वहीं दीवाल पर एक ध्येय वाक्य ‘सूर्य के समान बिचार रखने से समाजिक परिवर्तन होते है ‘ लिखा था. ये पढ़ कर समझ-जान लें कि यहां पढ़ रहे छात्रों की वर्तनी कैसी होगी. अब विद्वान गेटे का जरा विचार पढ़ लें जो यहीं दीवार कुछ ऐसे लिखा हुआ था. ‘जो अवसर को पकड़ले वही सफल हैं’. ये रहे कुछ उदाहरण जो इस विद्यालय की दीवाल पर शोभा पा रहे हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे स्लोगन लिखे हैं जिसे पढ़ने पर शिक्षा विभाग और यहां के जिम्मेदारियों की गंभीरता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें