भागलपुर: सदर अस्पताल के सामने पोस्ट ऑफिस रोड में बुधवार की रात 11 बजे अचानक आग लग गयी, जिसमें फुटपाथ के करीब 18 अस्थाई दुकानें जल कर राख हो गयीं. इस अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
ज्यादातर दुकानदार बैंक व महाजन से कर्ज लेकर दुकान चलाते हैं. जलने वाली ज्यादातर दुकानें रेडिमेड, ऊनी कपड़े आदि की हैं. दमकल की दो गाड़ियों के आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
कैसे लगी आग : लोगों ने बताया कि सारी दुकानें बंद थी. एक बरात उधर से गुजर रही थी. बराती आतिशबाजी कर रहे थे. उसी आतिशबाजी की चिंगारी से सबसे पहले नवल चौधरी की दुकान में आग लग गयी. सारी दुकानें एक-दूसरे से सटी हैं. इस कारण देखते ही देखते आग की लपटें अन्य दुकानों में भी फैल गयी. सभी दुकानें बांस, प्लास्टिक से बनी थी. इस कारण क्षण भर में ही 18 दुकानें जल कर राख हो गयी.