भागलपुर: अगर समय पर सीटीएस से पुलिस फोर्स आ जाती तो शायद इतने बड़े उपद्रव को रोका जा सकता था, लेकिन सीटीएस से विश्वविद्यालय थाना तक फोर्स को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गये. करीब साढ़े दस बजे सिटी डीएसपी ने अतिरिक्त फोर्स के लिए एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को फोन किया. डीएसपी फरोगउददीन ने भी फोन कर अतिरिक्त फोर्स की मांग की, क्योंकि मुठ्ठी भर पुलिसकर्मियों पर छात्र भारी पड़ रहे थे.
पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी छात्र हट नहीं रहे थे. लगातार रोड़ेबाजी जारी थी. बार-बार फोन कर फोर्स की मांग की जा रही थी. पुलिस लाइन से कुछ फोर्स आया भी, लेकिन वह काफी कम था. करीब बारह बजे के आसपास सीटीएस से पुलिस बल मौके पर पहुंचे. तब तक कई पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो चुके थे. पूरा विश्वविद्यालय थाना तहस-नहस हो चुका था. कई गाड़ियों को आग के हवाले किया जा चुका था.
सड़क पर उतरे एसएसपी
हंगामा कर रहे उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी राजेश कुमार भी सड़क पर उतर पड़े. वे साहेबगंज मोहल्ले में हंगामा कर रहे उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए खुद कमान संभाल रखे थे. हाथ में डंडा लिये उपद्रवियों को पकड़ने के लिए दौड़ लगा रहे थे. करीब एक से डेढ़ घंटा तक पदाधिकारियों व पुलिस जवान के साथ सड़क पर डटे रहे.