24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की खानापूर्ति व समाज की चुप्पी से बढ़ा शराब कारोबार

प्रशासन की खानापूर्ति व समाज की चुप्पी से बढ़ा शराब कारोबार शराब है खराब…………………..फोटो : सिटी में सबौर के सुलतानपुर भिट्ठी में शराबबंदी के लिए- प्रशासन के साथ पूरे समाज को करना होगा विरोध संवाददाता, भागलपुरसबौर के सुलतानपुर भिट्ठी में अवैध शराब का कारोबार लाइलाज है. ग्रामीणों की माने तो वर्तमान में यहां से शराब […]

प्रशासन की खानापूर्ति व समाज की चुप्पी से बढ़ा शराब कारोबार शराब है खराब…………………..फोटो : सिटी में सबौर के सुलतानपुर भिट्ठी में शराबबंदी के लिए- प्रशासन के साथ पूरे समाज को करना होगा विरोध संवाददाता, भागलपुरसबौर के सुलतानपुर भिट्ठी में अवैध शराब का कारोबार लाइलाज है. ग्रामीणों की माने तो वर्तमान में यहां से शराब का कारोबार बंद होने की दूर दूर तक संभावना नहीं दिखती है. यदि प्रशासन सच्चे मन से इसे बंद कराने की पहल करे और पूरे समाज के लोग इसके विरोध में एक साथ आगे आये तभी यह जड़ मूल से खत्म हो सकता है. सुलतानपुर भिट्ठी गांव के मुखिया प्रकाश यादव कहते हैं कि शराब धंधे को बंद कराने की कोशिश आज से आठ साल पहले हुई थी. ग्रामीणों के दबाव के कारण कुछ दिनों के लिए भिट‍्ठी में शराब निर्माण बंद हो गया था. कुछ दिन के बाद शराब से जुड़े लोगों ने साजिश रच कर कुछ लोगों के खिलाफ घर पर हमला करने का मुकदमा कर पूरे अभियान पर पानी फेर दिया. यदि प्रशासन कड़ाई से कार्रवाई करे तभी शराब बंदी संभव है.भिट‍्ठी के मनाेज पासवान कहते हैं कि यदि प्रशासन चाह ले, तो शराब बंदी तो दो दिन में हो जायेगा. होता यह है कि कभी कभी उत्पाद विभाग वाले छापेमारी करते हैं. एक दो खुदरा शराब बेचनेवाले को धर पकड़ कर चले जाते हैं. अमल किशोर पासवान का कहना है कि इस लाइलाज बीमारी का इलाज करने के लिए पूरे समाज के लोगों को विरोध में उठना होगा. मो अयूब कहते हैं कि जो नहीं पीता है वह इसे खराब कहता है और जो पीता है वह शराब कारोबारी की मदद करता है. यदि प्रशासन और समाज एक जुट होकर आगे आये, तो सब संभव है. इसी तरह सुलतानपुर भिट‍्ठी के युवक मो शाहरूख, मो बारिश, मो शब्बु, मो परवेज आलम, मो खुश्वरण आदि का भी कहना है कि यदि प्रशासन और पूरे समाज के लोग साथ दे, तो कुछ घंटे में ही शराब का कारोबार बंद हो सकता है. दो दिन पहले भी उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ता है. प्रशासन के इसी रवैये और समाज की चुप्पी के कारण यहां शराब का अवैध धंधा फल फूल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें