भागलपुर: गांधी विचार विभाग की छात्र-छात्राओं की ओर से दो शिक्षकों पर आरोप लगाये जाने के मामले में दोनों शिक्षकों को निलंबित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आइसा ने गुरुवार को मार्च
निकाला. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर पहुंच कर आइसा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
इसके कारण विश्वविद्यालय के सारे गेट पर अंदर से ताला लगा दिया गया था. परिसर में पुलिसकर्मी भी तैनात थी. काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं से कुलपति डॉ अंजनी कुमार सिन्हा ने वार्ता की. उन्होंने जांच रिपोर्ट पर इसी माह कार्रवाई का भरोसा दिया.
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शिक्षकों पर कार्रवाई करने से विश्वविद्यालय प्रशासन भाग रहा है. इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई की चेतावनी भी दी. मौके पर आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी, गौरी शंकर, रूपेश, विक्रम, जियाउद्दीन, राहुल, मनीषा, निशा, करिश्मा, मनोज, मनीष, इंद्रदेव आदि मौजूद थे.