डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन —-विज्ञापनफोटो नंबर : सुरेंद्र जी-मेला में मेयर, डिप्टी मेयर समेत विभिन्न वार्डों के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने उठाया लुत्फसंवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में गुरुवार को डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद उषा देवी शर्मा, मेला संचालक रंजीत साहा समेत पार्षदगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मेयर दीपक भुवानियां ने कहा डिजनीलैंड मेला में हरेक वर्ष कुछ न कुछ नया आता है, जो बच्चों से लेकर हर वर्ग व उम्र के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है. इस बार भी स्विटजरलैंड जैसा बर्फ का पहाड़ की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र होगा. इसी दौरान मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद उषा शर्मा, पार्षद संजय सिन्हा, पार्षद काकुली बनर्जी, पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी, सोइन अंसारी, पप्पू यादव, पार्षद रंजन सिंह आदि ने विभिन्न झूलों पर घूम कर मेला का आनंद लिया. मेला संचालक रंजीता साहा ने बताया कि बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूले लगाये गये हैं तो विभिन्न प्रांतों की कला को प्रदर्शित किया जा रहा है. इसमें खासकर हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौना, राजस्थानी परिधान, चूड़ी, कंगन, कोलकाता का आचार, लखनऊ का चिकन वस्त्र, त्रिपुरा का केन फर्नीचर, सहारनपुर का फर्नीचर, खाने-पीने के आइटम में मुंबई चौपाटी, पाव-भाजी, इंडियन व चाइनिज फूड, मशहूर लिट्टी चोखा, मोमोज, पॉपकॉर्न, सुगर केंडी, आइसक्रीम व चाय-कॉफी उपलब्ध किया जा रहा है. इस मौके पर अरविंद सिंह, प्रदीप देवनाथ, विपलव चटर्जी एवं एके ठाकुर आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन —-वज्ञिापन
डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन —-विज्ञापनफोटो नंबर : सुरेंद्र जी-मेला में मेयर, डिप्टी मेयर समेत विभिन्न वार्डों के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने उठाया लुत्फसंवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में गुरुवार को डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद उषा देवी शर्मा, मेला संचालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement