17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी मो बल्लिा उर्फ शहजादा ने कोर्ट में किया सरेंडर

अपराधी मो बिल्ला उर्फ शहजादा ने कोर्ट में किया सरेंडरसीजेएम कोर्ट में मामले की होनी थी सुनवाई अंजुमन बानो के घर में घुस कर हंगामा करने व गोली चलाने का था आरोपवरीय संवाददाता, भागलपुरसीजेएम कोर्ट में बुधवार को अपराधी मो बिल्ला उर्फ शहजादा ने सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने आरोपित को 14 दिन के लिए […]

अपराधी मो बिल्ला उर्फ शहजादा ने कोर्ट में किया सरेंडरसीजेएम कोर्ट में मामले की होनी थी सुनवाई अंजुमन बानो के घर में घुस कर हंगामा करने व गोली चलाने का था आरोपवरीय संवाददाता, भागलपुरसीजेएम कोर्ट में बुधवार को अपराधी मो बिल्ला उर्फ शहजादा ने सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने आरोपित को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. बिल्ला पर मौलानाचक में लड़कियों से छेड़छाड़ कर परेशान करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले पर हो रही सुनवाई मोजाहिदपुर थाना में आठ मई को मौलानाचक की अंजुमन बानो ने शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि सुबह 10.30 बजे मो बिल्ला उर्फ शहजादा, मो छोटू व उसका भाई बचेवा, मो तौसीफ, मो टीपू, मो आफताब, मो बिट्टू, मो फैजान, मो सरवर घर पर आ धमके. मो बिल्ला ने अपने साथियों को घर में लूटपाट करने के लिए कहा. घर वालों के शोर मचाने पर उन्होंने फायर झोंक दिया. हालांकि गोली से कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस के मौके पर आने पर मो तौसीफ पकड़ा गया. उसके पास लोडेड पिस्तौल भी जब्त हुआ. अंजुमन बोना ने आरोप लगाया कि मो बिल्ला और उसके साथ मोहल्ले में बैठक लगाते थे. वे आती-जाती लड़कियों पर फब्तियां कसते थे और विरोध करने पर हथियार दिखाकर मारपीट करते थे. इसका विरोध उसके भाई ने किया था. इसके बाद मो बिल्ला ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी थी. इस कारण उसने घर आकर कांड को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें