भागलपुर: सोमवार को किये गये सड़क जाम होने की सूचना मध्य विद्यालय बिरनौध की अध्यक्ष सुलैला देवी और सचिव राधा देवी ने गोराडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी थी. सीओ को दिये आवेदन में कहा गया था कि मध्य विद्यालय बिरनौध की जमीन पर पावरग्रिड के निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा गया […]
भागलपुर: सोमवार को किये गये सड़क जाम होने की सूचना मध्य विद्यालय बिरनौध की अध्यक्ष सुलैला देवी और सचिव राधा देवी ने गोराडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी थी. सीओ को दिये आवेदन में कहा गया था कि मध्य विद्यालय बिरनौध की जमीन पर पावरग्रिड के निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा गया है.
दिये आवेदन में कहा गया है कि गांव के 54 खेतिहर किसानों द्वारा अपने बच्चों के भविष्य के लिए स्कूल खोलने के लिए निबंधन दान पत्र संख्या 2842, 16 मई 1960 को 16 एकड़ 93 डिसमिल जमीन महामहिम राज्यपाल बिहार सरकार को दान की गयी. उस जमीन पर मध्य विद्यालय बिरनौध, उत्क्रमित उच्च विद्यालय और छात्रावास का निर्माण हुआ है. पावर ग्रिड के निर्माण होने से स्कूल का अस्तित्व मिटने के कगार पर है. गोराडीह के सीओ सत्यनाराण पासवान ने बताया कि दस दिन पहले ग्रिड का काम शुरू हुआ है. सोमवार को ग्रामीणों ने ग्रिड की दीवार और मशीनों को तोड़ दिया. गांव के लोगों मजदूरों के बनाये गये टीन के शेड को गिरा दिया. इसमें बीस लाख से अधिक की क्षति हुई है. मारपीट की घटना के बाद कई मजदूर घायल भी हो गये. विरोध में मंगलवार को ग्रामीण चौक पर आमरण-अनशन करेंगे.
ग्रिड के मजदूरोें में था भय का भाव. तोड़फोड़ की घटना के बाद ग्रिड के मजदूरों में भय समा गया था. कई बार ग्रिड को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया है. घटना के बाद सभी मजदूर एक जगह बैठे हुए थे. सब में डर बना हुआ था कि कहीं ग्रामीण फिर से कोई घटना ना कर दें.
स्कूल बनाय ले देलै छलै जमीन, ग्रिड बनाय ले नै. विद्यालय की जमीन के हिस्से पर ग्रिड निर्माण के कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. गांव के खेत में एकत्रित हुए गांव के बड़े-बुजुर्ग मध्य विद्यालय बिरनौध की जमीन पर ग्रिड निर्माण को लेकर गुस्से में थे. हर ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे. यहां तक कि छोटे बच्चे भी काफी गुस्से में और मायूस थे. गांव की अनिता देवी, उमा देवी सहित दर्जनों महिलाओंं ने कहा कि दान की जमीन पर सिर्फ स्कूल खुलेगा. स्कूल के सिवा कुछ नहीं बनेगा. गांव के लोगों ने कहा कि इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में मामला चल रहा है. हमलोग यहां सिर्फ स्कूल खोलना चाहते हैं.
ग्रामीणों के पथराव से गुस्साये थे पुलिसकर्मी
गोराडीह के बिरनौध में ग्रिड निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में कई अधिकारी और पुलिस जवान चोटिल हो गये. इससे पुलिस आक्रोशित हो गयी. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ कुमार अनुज ने डीएसपी विधि-व्यवस्था के साथ मोरचा संभाला. उन्होंने सभी पुलिस जवानों और महिला पुलिस जवानों को एकत्रित कर तैयार करने को कहा. पुलिस बल को एकत्र होता देख ग्रामीण नेता श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में पगडंडी होकर बिरनौध चौक आने लगे. चौक पहुंचने के पहले एसडीओ ने पुलिस के जवानों को ग्रामीणों को चारों ओर से घेरने के लिए कहा. इधर ग्रामीणों ने चौक पर आते ही नारेबाजी शुरू कर दी. नेता श्रीकांत सिंह पुलिस के साथ उलझने लगे.
पुलिस ने श्रीकांत को जैसे ही पकड़ा, ग्रामीणों ने बोतल, ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस के लाठीचार्ज होने पर ग्रामीण गांव की ओर भागने लगे. इस दौरान एक महिला गिर पड़ी, तो महिला पुलिस ने उसे उठाया. देर शाम तक एसडीओ, डीएसपी, डीसीएलआर, बीएओ और सीओ पुलिस बल चौक पर मौजूद थे. पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना के बाद सड़क व उसके किनारे ग्रामीणों के चप्पल और बंद दुकानें सारी घटना को बयां कर रहे थे.