22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोंका,एक घायल

भागलपुर: नाथनगर ब्लॉक के निकट एक अनियंत्रित टैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को सोमवार को ठोकर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल सवार तो फेंका गया, लेकिन मोटरसाइकिल टैक्टर की चपेट में आ गयी. टैक्टर कंझिया की ओर से ब्लॉक की ओर आ रहा था, जबकि मोटरसाइकिल सवार किशनपुर की ओर कंझियां की ओर जाने के लिए […]

भागलपुर: नाथनगर ब्लॉक के निकट एक अनियंत्रित टैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को सोमवार को ठोकर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल सवार तो फेंका गया, लेकिन मोटरसाइकिल टैक्टर की चपेट में आ गयी. टैक्टर कंझिया की ओर से ब्लॉक की ओर आ रहा था, जबकि मोटरसाइकिल सवार किशनपुर की ओर कंझियां की ओर जाने के लिए मुड़ रहा था. घटना के बाद चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया. घटना की सूचना पर मधुसूदनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल में भरती करवाया.

पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रसत मोटर साइकिल और ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है और ट्रैक्टर मालिक व चालक का पता लगा रही है. ब्लॉक रेफरल अस्पताल के निकट तिमुहाने पर सुबह 8:30 बजे टैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. मोटरसाइकिल सवार यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. वह फेरी लगा कर पुराना कपड़ा बेचता था. मधुसूदनपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर तिनमुहा रास्ता है.

ट्रैक्टर चालक तेजी से आ रहा था. इस कारण मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. घायल मोटरसाइकिल सवार को रेफरल अस्पताल से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मोटरसाइकिल सवार के बयान के बाद पुलिस ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें