if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने कन्हैया का कराया ब्लड टेस्ट

पुलिस ने कन्हैया का कराया ब्लड टेस्ट बैंक लूट का 42 लाख बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती – बार-बार लूज मोशन की शिकायत पर कन्हैया का कराया इलाज – अभी भी कन्हैया से पुलिस कर रही पूछताछ संवाददाता, भागलपुरघंटाघर ग्रामीण बैंक में 49 लाख लूटने के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया यादव से पुलिस तीसरे […]

पुलिस ने कन्हैया का कराया ब्लड टेस्ट बैंक लूट का 42 लाख बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती – बार-बार लूज मोशन की शिकायत पर कन्हैया का कराया इलाज – अभी भी कन्हैया से पुलिस कर रही पूछताछ संवाददाता, भागलपुरघंटाघर ग्रामीण बैंक में 49 लाख लूटने के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया यादव से पुलिस तीसरे दिन भी पूछताछ की. हालांकि पुलिस को कन्हैया से पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया से अलग-अलग पुलिस टीम पूछताछ कर रही है, ताे दूसरी ओर वह बार-बार शौच जा रहा है. रिमांड पर कन्हैया को लाने की वजह से पुलिस कोई जोखिम उठाना नहीं चाह रही है. रविवार को भी पुलिस ने मायागंज अस्पताल में कन्हैया का ब्लड टेस्ट करवा कर इलाज करवाया. शनिवार को भी लूज मोशन की शिकायत पर पुलिस ने कन्हैया का मायागंज में इलाज करवाया था. पुलिस सूत्रों की माने तो कन्हैया रिमांड पर होने को लेकर पूरी तरह आश्वत है कि पुलिस उससे जबरन कुछ नहीं उगलवा सकती है. कन्हैया के कोर्ट में सरेंडर करने को लेकर पुलिस भले ही पुलिस दबिश कारण मान रही हो, लेकिन कन्हैया ने कोर्ट में अपनी पूर्व नियोजित योजना के तहत ही सरेंडर किया है. बताया जाता है कि कन्हैया का नेटवर्क भागलपुर, जमुई , बांका, गिरीडीह, देवघर आदि जिलों तक फैला है. वह अधिकतर बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए मशहूर है. एक क्षेत्र में डकैती करने के लिए दूसरे क्षेत्र के अपराधियों को साथ रखता है. पूछताछ के हथकंडे से नहीं बच पायेगा कन्हैयापुलिस के पास अभी 22 दिसंबर तक पूछताछ करने का समय है. पुलिस कन्हैया से राज उगलवाने के लिए हर कानूनी तरीके को अजमा रही है. अभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के तकनीकी पूछताछ होनी है. माना जा रहा है कि शेष बचे पूछताछ के दिनों में आखिरकार कन्हैया सब राज उगल देगा. लूट का पैसा बरामदगी है चुनाैतीपुलिस ने वैसे तो ग्रामीण बैंक लूटकांड का करीब करीब उद‍्भेदन कर लिया है. इस मामले में कई लोगों को जेल भी भेज चुकी है. वाबजूद पुलिस के समक्ष कन्हैया से लूट का 42 लाख रकम बरामद करना चुनौती बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें