जिला प्रशासन के साथ पथ निर्माण व परिवहन विभाग दूर करेंगे जाम की बीमारी भागलपुर में जाम व अतिक्रमण पर ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री चिंतित ओवरलोड ट्रक से सड़कें जल्द तोड़ देती है दम, अतिक्रमण भी सबसे बड़ी समस्या वरीय संवाददाता, भागलपुरग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा में भागलपुर में लगने वाले जाम व अतिक्रमण का मामला उठाया गया था. इस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है. जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के साथ पथ निर्माण व परिवहन विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जाम से निजात दिलाने की कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ओवरलोड ट्रक के चलने से सड़कें जल्द ही दम तोड़ रही हैं. सड़क के टूटने के बाद वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है और यह भी जाम का कारण बन जाता है. देर रात दो बजे घंटाघर में जाम में फंसे मंत्री फरक्का एक्सप्रेस से शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार का काफिला घंटाघर से होकर सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे. मगर घंटाघर के पास रात में ट्रकों के रैले में वह फंस गये. बाद में वैकल्पिक सड़क से होकर उन्हें किसी तरह से सर्किट हाउस लाया गया.
जिला प्रशासन के साथ पथ नर्मिाण व परिवहन विभाग दूर करेंगे जाम की बीमारी
जिला प्रशासन के साथ पथ निर्माण व परिवहन विभाग दूर करेंगे जाम की बीमारी भागलपुर में जाम व अतिक्रमण पर ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री चिंतित ओवरलोड ट्रक से सड़कें जल्द तोड़ देती है दम, अतिक्रमण भी सबसे बड़ी समस्या वरीय संवाददाता, भागलपुरग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement