ठंड को देखते हुए खिलाड़ियों का खास ध्यान रखा जा रहा है. कंबल आदि की व्यवस्था ठहरनेवाले स्थान पर की गयी है. टीएनबी कॉलेज महिला छात्रावास में महिला खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. आयोजन समिति की अलग-अलग टीम अपने-अपने विभाग का कार्य संभाल रही है. शतरंज प्रतियोगिता के संयोजक डॉ केष्कर ठाकुर ने बताया कि बहुद्देशीय प्रशाल में सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. लगभग 40 टेबुल लगाये गये हैं.
Advertisement
इस्ट जोन प्रतियोगिता: आज से शतरंज व खो-खो का महाकुंभ
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में विवि स्टेडियम व बहुद्देशीय प्रशाल में पांच दिनों तक चलनेवाली इस्ट जोन अंतर विवि खोखो व शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू रही है. प्रतियोगिता में 66 विश्वविद्यालय की टीम शामिल होगी. प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. स्टेडियम को चकाचक किया गया है. बुधवार […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में विवि स्टेडियम व बहुद्देशीय प्रशाल में पांच दिनों तक चलनेवाली इस्ट जोन अंतर विवि खोखो व शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू रही है. प्रतियोगिता में 66 विश्वविद्यालय की टीम शामिल होगी. प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. स्टेडियम को चकाचक किया गया है.
बुधवार शाम तक खो खो की पांच और शतरंज की 14 टीमें पहुंच चुकी थी. देर रात तक पटना, दरभंगा आदि विवि की टीम पहुंचने की संभावना है. विवि स्टेडियम में खोखो प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके लिए दो कोट तैयार किये गये हैं. बहुद्देशीय प्रशाल में शतरंज प्रतियोगिता होगी. आयोजन सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. बाहर से आनेवाली टीमों को धर्मशाला व छात्रावास में ठहराया जा रहा है.
उद्घाटन में शामिल होंगे विवि व प्रशासनिक अधिकारी : प्रतियोगिता के उद्घाटन पर टीएनबी कॉलेज, महिला कॉलेज व बीआरएम कॉलेज के छात्र -छात्राओं द्वारा फोक नृत्य, संगीत, एकल व समूह डांस प्रस्तुत किया जायेगा. आयोजन समिति के सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एसके राय मुख्य अतिथि होंगे. चीफ गेस्ट प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू व गेस्ट ऑफ ऑनर डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा होंगे.
आज खेले जायेंगे चार मैच
बीएन मंडल विवि मधेपुरा बनाम बनारस हिंदू विवि
बहरामपुर विवि बनाम डीडीयू विवि गोरखपुर
एसकेएम विवि दुमका बनाम एमजी काशी विद्यापीठ बनारस
सरगुजा विवि बनाम बस्तर विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement