30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीए सेमेस्टर एक व तीन की परीक्षा तिथि घोषित

एमबीए सेमेस्टर एक व तीन की परीक्षा तिथि घोषित- आज से भरा जायेगा एमबीए सेमेस्टर एक का परीक्षा फॉर्म संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने एमबीए विभाग सेमेस्टर एक (सत्र 20 15 -17) व सेमेस्टर तीन (सत्र 2014 -16) की होनेवाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. सेमेस्टर एक की परीक्षा 15 और सेमेस्टर तीन […]

एमबीए सेमेस्टर एक व तीन की परीक्षा तिथि घोषित- आज से भरा जायेगा एमबीए सेमेस्टर एक का परीक्षा फॉर्म संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने एमबीए विभाग सेमेस्टर एक (सत्र 20 15 -17) व सेमेस्टर तीन (सत्र 2014 -16) की होनेवाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. सेमेस्टर एक की परीक्षा 15 और सेमेस्टर तीन की परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित की जायेगी. सेमेस्टर एक के लिए परीक्षा फॉर्म नौ से 11 दिसंबर तक भरा जायेगा. लेट फाइन के साथ 12 दिसंबर को फॉर्म जमा करना होगा. सेमेस्टर तीन के लिए फॉर्म 10 से 12 दिसंबर तक भरा जायेगा. लेट फाइन के साथ 13 दिसंबर को परीक्षार्थी फॉर्म जमा करा सकते हैं. दोनों सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पीजी इतिहास विभाग को केंद्र बनाया गया है. केंद्राधीक्षक डॉ बीडी पांडे होंगे. परीक्षा एक पाली में होगी. परीक्षा प्रोग्राम :सेमेस्टर एक -तिथि पेपर संख्या15 दिसंबर 10118 दिसंबर 10221 दिसंबर 10323 दिसंबर 1044 जनवरी 1056 जनवरी 106—————————-सेमेस्टर तीन -तिथि पेपर संख्या16 दिसंबर 30219 दिसंबर 30322 दिसंबर 31012 जनवरी 32015 जनवरी 33017 जनवरी 31029 जनवरी 320211 जनवरी 330213 जनवरी 310316 जनवरी 320218 जनवरी 3303—————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें