भागलपुर : परबत्ती चौक के समीप एनएच -80 पर नया टोला परबत्ती के लोगों व छात्रों ने शनिवार को पानी के लिए जाम किया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बांस- बल्ला लगा कर व टायर जला कर यातायात बाधित कर दिया.
जाम के दौरान साइकिल सवार की पिटाई भी कर दी. सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम कर नगर निगम व बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की.
जाम की सूचना पर विवि थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. आंदोलनकारी पानी देने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर नगर निगम के पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को दो दिनों के अंदर सप्लाई पानी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
इसके बाद ही आक्रोशित लोग शांत हुए और जमा हटाया. जाम के दौरान राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सड़क के दोनों ओर वाहनों के कतार लग गयी. स्कूली बच्चे को भी बस से उतर कर घर जाना पड़ा.
क्या है मामला. नया टोला परबत्ती के कन्हैया पासवान, दीपक कुमार, पवन कुमार, अरुण कुमार, विकास कुमार, रवि कुमार आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यहां के लोगों को सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है. एक सप्ताह से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इस कारण यहां के करीब चार हजार लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
हालत यह है कि सुबह उठ कर दूर -दराज इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है. ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए स्थानीय बिजली ऑफिस गये, तो वहां के अधिकारी ने कहा कि यह मामला नगर निगम का है. नगर निगम गये, तो वहां के अधिकारी भी कहा कि बिजली कंपनी का काम है. आखिरकार यहां के लोग पानी के लिए कहां जाये.
नगर निगम पदाधिकारियों ने दो दिनों को समय दिया है. अगर पानी दो दिनों के अंदर नहीं आता है, तो फिर से सड़क जाम करेंगे
इधर, टीएनबी कॉलेज के कर्मचारी एसएस मिश्रा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कॉलेज कैंपस में सप्लाई का पानी बंद है. यहां 40 परिवार के लोग रहते हैं. हालात यह है कि पानी खरीद कर पी रहे हैं.
नगर निगम व बिजली कंपनी की लड़ाई में जनता पानी के लिए तरस रही है. ज्ञात हो कि टीएनबी कॉलेज कैंपस में बोरिंग लगा है. यहां से नया टोला परबत्ती, परबत्ती का कुछ हिस्सा, टीएनबी कॉलेज कैंपस व नाथनगर क्षेत्र के कुछ भाग में यहां से पानी सप्लाई किया जाता है.