गहरायेगा सुबह का कोहरा, घटेगा तापमान तसवीर: आशुतोष – दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरा- रात में भी ठंड के बढ़ने से घटी चहलपहल वरीय संवाददाता, भागलपुरकोहरे की चादर में शनिवार की सुबह शहर लिपटा रहा. आगे भी कोहरा गहरायेंगा और तापमान घटेगा. इससे पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक ठंड रहेगा. दिन में भी बादल छाये रहने से धूप की लुकाछिपी चलती रहेगी और रात में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग ने आगे के दिनों में अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक गिरने की संभावना जतायी है. कोहरा गहराने से वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी के बाद ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती है. एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी. सबसे अधिक गिरावट अधिकतम तापमान में दिखायी देगी. बदलने लगी लोगों की सुबह की रूटीन सुबह के समय करीब सात से आठ बजे तक कोहरे के गहराने से लोगों की रूटीन बदल गया है. पार्क में व सड़क पर घूमने के लिए लोग देरी से आते हैं. वाहन कोहरे के कारण धीरे-धीरे सड़क पर गुजरते हैं. दिन में भी गरम कपड़े में नजर आने लगे लोग दिन में धूप की लुकाछिपी के बाद लोग गरम कपड़ों में नजर आने लगे. आम तौर पर टी शर्ट में दिखनेवाले युवा आकर्षक स्वेटर में घूमना शुरू कर दिये हैं.
BREAKING NEWS
गहरायेगा सुबह का कोहरा, घटेगा तापमान
गहरायेगा सुबह का कोहरा, घटेगा तापमान तसवीर: आशुतोष – दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरा- रात में भी ठंड के बढ़ने से घटी चहलपहल वरीय संवाददाता, भागलपुरकोहरे की चादर में शनिवार की सुबह शहर लिपटा रहा. आगे भी कोहरा गहरायेंगा और तापमान घटेगा. इससे पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक ठंड रहेगा. दिन में भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement