22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथकटोरा पीर लोगों की करते है मन्नतें पूरी

हथकटोरा पीर लोगों की करते है मन्नतें पूरीफोटो- विद्या सागर भागलपुर की धरती पर संप्रदायिक एकता का मिसाल है यह मजार – हर शुक्रवार को यहां लगती है जायरिनों की भीड़ संवाददाता,भागलपुर500 वर्ष पूर्व मुगलकाल में पश्चिम से आये हथकटोरा शाह रहमतुल्लाह अलैह पीर की रहमत आज भी भागलपुर के लोगों पर बरस रही है. […]

हथकटोरा पीर लोगों की करते है मन्नतें पूरीफोटो- विद्या सागर भागलपुर की धरती पर संप्रदायिक एकता का मिसाल है यह मजार – हर शुक्रवार को यहां लगती है जायरिनों की भीड़ संवाददाता,भागलपुर500 वर्ष पूर्व मुगलकाल में पश्चिम से आये हथकटोरा शाह रहमतुल्लाह अलैह पीर की रहमत आज भी भागलपुर के लोगों पर बरस रही है. यहां जो भी लोग सच्चे दिल से मन्नतें मांगते हैं, पीर बाबा पूरा करते हैं. यही कारण है कि सालों भर शुक्रवार को यहां बड़ी संख्या लोगों की भीड़ जुटती है. मन्नतें पूरी होने की खुशी में लोग मजार पर मुर्गा व खस्सी की कुरबानी करते हैं. शुरू में कबीरपुर के मोजाबीर नूर मोहम्मद इस मजार की देखभाल करते थे. उनके इंतकाल के बाद अब उनके बड़े लड़के मो जकीर हुसैन मोजाबीर है. उन्होंने बताया कि यहां के मोजाबिर सुन्नी वक्फ बोर्ड से रजिस्टर्ड है. मुगल शासक के समय जंग हुई थी. उसी समय हथकटोरा शाह रहमतुल्लाह अलैह साहब ने यहां पर्दा किया था. कहा जाता है कि उस जंग में उनका हाथ शहीद हो गया था. बताया पहले लोग यहां पान सुपाड़ी देकर न्योता देते थे. मन्नतें पूरी होने पर जब वे यहां आते थे तो पीर बाबा के यहां से उसे देग (बर्त्तन) मिल जाता था. आज भी इस मजार पर सैकड़ों लोग मन्नतें मांगने आते हैं और पूरी होने पर जलेबी का नियाज करवाते हैं. इसके अलावा लोग अपनी मन्नत के अनुसार मुर्गा व खस्सी की कुरबानी करवाते हैं. शब-ए-बरात पर बड़ी संख्या में लोग दिन में चादरपोशी व रात में जियारत करने पहुंचते हैं. यहां हिंदू व मुसलिम दोनों संप्रदाय के लोग आस्था से आते हैं. शुक्रवार को नाथनगर नूरपुर गांव से नियाज व मुर्गा चढ़ाने आयी लखन लाल मंडल की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि मेरी बेटी चांदनी टीएनबी में पढ़ाई कर रही है. उसने मन्नत मांगी थी कि मैट्रिक व इंटर पास करने के बाद यहां मुर्गा चढ़ायेगी. बेटी की मन्नत पूरी हुई है, इसलिए यहां मुर्गा चढ़ाने सपरिवार आये हैं. इसी तरह कुंडी टोला के रवि हरि, यहीं के विमल राज और मसकनबरारी के संजय दास मन्नत पूरा होने पर मुर्गा चढ़ाने आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें