काश ! प्लेटफॉर्म छह पर न आये ट्रेन- बनती लूट की योजना, रेलवे प्रशासन गंभीर नहीं संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म छह सुनसान रहता है और यात्रियों को रात की ट्रेनों से उतरने में डर लगता है. रेलवे प्रशासन अबतक इस प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को लेकर कोई कड़े कदम नहीं उठा सका है. रेलवे अधिकारी भी प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन की तरह छह पर यात्री सेवा-सुविधा की व्यवस्था नहीं कर सके हैं, जिससे चहल पहल नहीं रहती है. प्लेटफॉर्म संख्या छह सुनसान रहने से असामाजिक तत्वों की गतिविधि रहती है. अापराधिक प्रवृत्ति के लोग सुनसान का पूरा फायदा उठाते हैं. ट्रेनों में लूट की घटना की योजना बनाने से लेकर यात्रियों को लूटने तक की घटना को अंजाम देते हैं. रेलवे पुलिस ने कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पकड़ा है, जिससे ट्रेनों में छिनतई, चोरी, लूट आदि की योजनाएं विफल हुई है. प्लेटफॉर्म संख्या छह पर ऐसी व्यवस्था नहीं हो सकी है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग नहीं पहुंच सके. प्लेटफॉर्म छह पर कम ट्रेनों का होता ठहरावप्लेटफॉर्म संख्या छह पर ट्रेनों का ठहराव कम होता है. रेलवे अधिकारी ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर पांच तक का अधिक इस्तेमाल करते हैं. अगर उनकी ओर से प्लेटफॉर्म संख्या छह को भी दूसरे प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल में लाया जाये और रेलवे की ओर से वेंडर बहाल किये जाये, तो स्वत: चहल-पहल बढ़ जायेगी. ट्रेनों के ठहराव के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतरने में डर नहीं लगेगा. नहीं होती गश्तरात में प्लेटफॉर्म छह पर गश्त नहीं होती है. रात्रि गश्त में तैनात सिपाही एक नंबर पर ही रात बीता देते हैं. नतीजा, दूधिया रोशनी में रहने के बाद भी प्लेटफॉर्म संख्या छह सुनसान रहता है. प्लेटफॉर्म चार और पांच भी रात में सुनसान हो जाता है, मगर कई दुकान खुली रहने से चहल-पहल बनी रहती है, जिससे रात की ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है. बॉक्स मैटर मैन पावर का अभाव, सभी ट्रेनों में नहीं हाेती गश्त रेल प्रशासन के पास मैन पावर की कमी है, जिससे सभी ट्रेनों में शत-प्रतिशत गश्त नहीं हो पाती है. सुबह से लेकर रात में गुजरने वाली करीब 11 जोड़ी ट्रेनों में ही गश्त होती है. जबकि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 41 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है और प्रतिदिन एक लाख यात्रियों की आवाजाही होती है. मैन पावर बढ़ाने की दिशा में रेलवे प्रशासन गंभीर नहीं है और इसका खामियाजा रेल यात्री को भुगतना पड़ता है. बॉक्स मैटर घटनाएं एक नजर में10 अगस्त : डाउन बर्द्धमान पैसेंजर में गोलीबारी30 अगस्त : डाउन सूरत में डकैती05 सितंबर : डाउन फरक्का में छिनतई05 सितंबर : अप फरक्का में लूट के बाद यात्री को ट्रेन से फेंका28 अगस्त : रांची एक्सप्रेस में बदमाशों का उत्पात02 जुलाई : किऊल-जमालपुर रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन के समीप लुटेरों ने दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में धावा बोलकर यात्रियों से लूटपाट02 जुलाई : वनांचल में आधा दर्जन लोगों ने हंगामा के साथ मारपीट
BREAKING NEWS
काश ! प्लेटफॉर्म छह पर न आये ट्रेन
काश ! प्लेटफॉर्म छह पर न आये ट्रेन- बनती लूट की योजना, रेलवे प्रशासन गंभीर नहीं संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म छह सुनसान रहता है और यात्रियों को रात की ट्रेनों से उतरने में डर लगता है. रेलवे प्रशासन अबतक इस प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को लेकर कोई कड़े कदम नहीं उठा सका है. रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement