भागलपुर : भागलपुर की अम्मा और छुटकी के नाम से जानी जाने वाली बाल कलाकार स्वस्ति नित्या इस बार अपने भाई के साथ जी-टीवी चैनल पर आने वाला शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में अपने छोटे भाई वात्सल्य के साथ मिल कर धूम मचायेगी. इस शो का प्रसारण 12 दिसंबर को रात नौ बजे शुरू होगा.
साथ ही यह शो शनिवार और रविवार को रात नौ बजे जीटीवी पर आयेगा. पिता मानस मिश्रा बताया कि स्वस्ति और वात्सल्य अभी मुंबई में है और उनकी ट्रेनिंग जारी है. स्वस्ति और उसके भाई ने भागलपुरवासियों से आशीर्वाद मांगा है. मालूम हो कि तिलकामांझी तुलसीनगर की रहने वाली एवं माउंट कार्मेल में छठी कक्षा की छात्रा स्वस्ति नित्या छोटी उम्र से ही टीवी शो में धूम मचा चुकी है. 2008 में सोनी चैनल पर बुगी-बुगी रियलिटी शो में सेमी फाइनल तक सफर तय किया.
इसके बाद पीछे नहीं मुड़ी और फिर 2010 में कलर्स चैनल पर आने वाला शो चक धूम-धूम में भी सेमी फाइनल तक पहुंची. इसके बाद एनडीटीवी एमेजिन चैनल पर आने वाले शो नचले-वे में लंबी छलांग लगाते हुए विनर बनी. फिर 2012 में कलर्स चैनल पर छोटे मियां भी विनर बनी और भागलपुर का नाम देश में रोशन किया. स्वस्ति नित्या स्थानीय बाल कलाकारों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं.