भागलपुर: परिवर्तन रैली में भाग लेने के लिए मंगलवार को 5.00 बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक से 00343 अप परिवर्तन रैली स्पेशल ट्रेन पटना रवाना हुई. राजद कार्यकर्ताओं से भरी ट्रेन राजद जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में खुली.
दूसरी ओर पीरपैंती रेलवे स्टेशन से भी पटना के लिए कार्यकर्ताओं से भरी स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से खुली. ट्रेन राजद कार्यकर्ताओं से भरी थी. राजद के बैनर-पोस्टर भी लगे थे. डॉ हिमांशु ने बताया कि ट्रेन में करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं के लिए नाश्ता व खाना के साथ-साथ पानी की भी व्यवस्था की गयी है. खाना में पूड़ी, सब्जी व बुंदिया श्रीरामपुर अकबरनगर (जिलाध्यक्ष के आवास पर) बनाया गया है. रैली में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता ट्रेन के अलावा किराये की बस व प्राइवेट गाड़ी से भी रवाना हुए.
जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ बबलू यादव ने बताया कि रैली में भागलपुर लेने के लिए 2000 कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेन पर सवार हुए है. उन्होंने बताया कि रैली में भागलपुर की ओर से संथाली झांकी दिखायी जायेगी. रैली में प्रमुख नगर अध्यक्ष अरुण कुमार साह, डॉ सलाउद्दीन, अहसन, प्रकाश सिंह कुशवाहा, विजय पासवान, रानी देवी, पार्वती देवी, राहुल कश्यप आदि शामिल थे.