भागलपुर: शहरवासियों को मंगलवार को सुबह से ही बिजली संकट का सामना करना पड़ा. शहर को कभी 25 तो कभी 35 मेगावाट बिजली मिली. इससे हर ढाई घंटे पर एक घंटे के लिए शहर के एक इलाके को ही बिजली मिली. बाकी इलाका अंधेरे में डूबा रहा. इससे पहले सुबह पांच बजे से सात बजे तक 25 मेगावाट, इसके बाद 40 मेगावाट और बाद में 25 में फिर 40 मेगावाट तक शहर को बिजली मिली. अघोषित कटौती के कारण एक बार में एक ही क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति हो रही थी.
बताया जाता है कि जीरोमाइल से बरारी होकर आदमपुर तक बिजली मिल रही थी, तो भीखनपुर से लेकर कोतवाली चौक, नयाबाजार, मशाकचक आदि इलाके से बिजली गायब थी. कुल मिला कर शहर को छह-आठ घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल सकी है. शहर को अलग-अलग तीन वक्त में जलापूर्ति करने वाले बरारी वाटर वर्क्स को भी पर्याप्त बिजली नहीं मिली.
परिणामस्वरूप जलापूर्ति भी जरूरत से आधी ही हो सकी. मिनी ग्रिड के नाम से जाना जाने वाला अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को पर्याप्त बिजली नहीं मिली. तीन घंटे पर एक घंटे बिजली मिलने से दक्षिणी शहर का मिरजानहाट, विक्रमशिला, पटल बाबू फीडर हर वक्त बंद रखना पड़ा. दरअसल, नाथनगर, मोजाहिदपुर पावर हाउस व जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र को भी आपूर्ति के दौरान बिजली कम पड़ रही थी.