सड़क बना ऑटो स्टैंड तो फुटपाथ पर सजा है बाजार-जाम का हाल तिलकामांझी चौक परसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी चौक से कुछ ही दूरी पर मेडिकल कॉलेज, एसएसपी आवास, कचहरी, डीएम ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण स्थल हैं. लेकिन रोजाना तिलकामांझी चौक पर जाम का नजारा आम है. यहां पर लगने वाले जाम में फंस कर रोजाना कई घंटे लोग अपना वक्त बरबाद करते हैं. साथ ही गाड़ियों के शोर, धुएं से अपनी सेहत भी खराब करते हैं. कई बार तो अस्पताल इलाज के लिए निकले मरीजों के जाम में फंसने के कारण उनकी जान पर बन आती है. यहां की सड़कें इतनी चौड़ी है ही कि गाड़ियों का आवागमन सही ढंग से हो सकता है. लेकिन मनमानी, लापरवाही और कब्जे के कारण इस चौराहे को अक्सर जाम रहता है. तिलकामांझी चौक से बरारी रोड जाने पर सड़क की बायीं ओर करीब एक दर्जन दुकानें सड़क के लगभग सटे है. यहां थाेड़ी बहुत फुटपाथ बची भी है तो उस पर हर वक्त खरीदारों के वाहन खड़े रहते हैं. हटिया मार्ग वाले साइड से आगे सबौर की ओर जाने पर चौराहे पर एक मंदिर है. मंदिर के दोनों ओर फुटपाथ पर दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया है. कुछ ठेले-खोमचे वाले सड़क पर ही अपना सामान बेचते हैं. चौक के हर मोड़ पर टेंपोवालों ने सड़क पर ही स्टैंड बना लिया है. आधी सड़क तक टेंपो खड़े रहते हैं. उसके बाद आनेवाली बसें भी यहीं रुकती हैं. इन सारी वजहों से यहां जाम लगा रहता है.जाम की वजह और उपाय-अगर फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त हो तो पैदल आवाजाही के लिए फुटपाथ का इस्तेमाल हो सकेगा और सड़क पूरी तरह से वाहनों के आने-जाने के लिए उपलब्ध हो सकेगा. -सबौर, बरारी, रेलवे स्टेशन और आदमपुर की ओर जानेवाले टेंपो चौराहे के चारों मोड़ पर सवारी भरने के लिए खड़ी रहती है. अगर इन टेंपो को वहां से हटा कर चौराहे से 100 मीटर आगे रोकने की व्यवस्था हो तो जाम की समस्या से निजात मिल सकती है. लोगों ने बतायी परेशानीसुर्खीचक, तिलकामांझी निवासी गौतम कुमार ने कहा कि रोज-रोज लगने वाले जाम से परेशान हैं. किसी भी महत्वपूर्ण काम से निकलने के लिए जाम के लिये आधा घंटा रिजर्व में रखना पड़ता है. तिलकामांझी पर कारोबार करनेवाले विनय कुमार ने कहा कि जाम के कारण अब तो दुकानदारी भी प्रभावित होने लगी है. लोग जाम के कारण यहां आने के बजाए भीड़ से आगेवाली दुकान में खरीदारी करने निकल जाते हैं. यहीं स्थिति रही तो दुकान कहीं और ले जाना होगा. इशाकचक निवासी लखन कहते हैं कि उनके घर के बच्चे कई बार यहां की जाम में फंस जाते हैं और स्कूल के लिए लेट हो जाते हैं. चौराहे पर दर्जन भर सिपाही रहते हैं लेकिन वे जाम की समस्या से निजात नहीं दिलवा पाते हैं.
सड़क बना ऑटो स्टैंड तो फुटपाथ पर सजा है बाजार
सड़क बना ऑटो स्टैंड तो फुटपाथ पर सजा है बाजार-जाम का हाल तिलकामांझी चौक परसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी चौक से कुछ ही दूरी पर मेडिकल कॉलेज, एसएसपी आवास, कचहरी, डीएम ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण स्थल हैं. लेकिन रोजाना तिलकामांझी चौक पर जाम का नजारा आम है. यहां पर लगने वाले जाम में फंस कर रोजाना कई घंटे लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement