भागलपुर: राज्य के मुख्य सचिव अशोक सिन्हा ने बिजली के नये कनेक्शन के लिए लंबित आवेदनों पर एक माह के अंदर कनेक्शन देने का निर्देश दिया है. वह बुधवार को दक्षिण बिहार के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विद्युत संबंधी समस्या की समीक्षा कर रहे थे.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने मोहर्रम के पर बिजली कंपनी के सभी अभियंताओं को अपने मुख्यालय में बने रहने का निर्देश दिया.उन्होंने सभी जिलों के शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग के आधार पर बिलिंग इस माह के अंत तक सुनिश्चित करने को कहा. जिलाधिकारी को बिजली बिल वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए सभी सरकारी कार्यालयों, आवासीय परिसरों का बकाया वसूली के लिए कार्रवाई करने को कहा.
बिल वसूली नहीं होने की सूरत में कनेक्शन काटने को भी कहा. वीडियो कांफ्रेंसिंग में ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंधक निदेशक संजय अग्रवाल व विभिन्न जिलों के प्रभारी सचिव एवं जिला से डीएम के अलावा अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी श्यामानंद शर्मा, वरीय उपसमाहर्ता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र भागलपुर के उपमहाप्रबंधक हरेंद्र कु., अधीक्षण अभियंता, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक व सहायक अभियंता उपस्थित थे.