23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमेह से बचना है, तो करें व्यायाम

भागलपुर: मधुमेह से बचना है, तो प्रतिदिन व्यायाम करें व संतुलित भोजन करें. उक्त बातें विश्व मधुमेह दिवस के एक दिन पूर्व जेएलएनएमसीएच प्राचार्य कक्ष में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि वायरल, बैक्टीरियल, फंगल इंफेक्शन भी डायबीटिज का कारण बनते हैं. पैर में पानी […]

भागलपुर: मधुमेह से बचना है, तो प्रतिदिन व्यायाम करें व संतुलित भोजन करें. उक्त बातें विश्व मधुमेह दिवस के एक दिन पूर्व जेएलएनएमसीएच प्राचार्य कक्ष में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि वायरल, बैक्टीरियल, फंगल इंफेक्शन भी डायबीटिज का कारण बनते हैं. पैर में पानी लगना, शरीर में बराबर खुजली होना भी इसी का लक्षण हो सकता है. डॉ डीपी सिंह ने कहा कि 1991 से लगातार विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है.

भारत में छह करोड़ एक साल में मधुमेह के मरीज नये बन रहे हैं. एशिया के देशों में यह पांच गुणा अधिक बीमारी होती है. यहां के जीन में ही यह बीमारी बसी है. जीवनशैली में बदलाव से 60 प्रतिशत इस बीमारी को कम किया जा सकता है.भागलपुर के देहात में सात प्रतिशत व शहर में 14 प्रतिशत इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं. मौके पर आइएमए अध्यक्ष डॉ एसडी गुप्ता, डॉ केडी मंडल, डॉ शांतनु घोष, डॉ संदीप लाल, डॉ भारत भूषण सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें