भागलपुर: डाक विभाग की बीएसएनएल की मदद से शुरू की गयी मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा जागरूकता के अभाव में दम तोड़ रही है. साल भर में लगभग 50 ग्राहकों ने ही इस सेवा का लाभ उठाया है.
बता दें कि डाक विभाग इस सेवा के माध्यम से ग्राहकों को मनी ऑर्डर (एमओ), इंस्टेंट मनी ऑर्डर (आइएमओ), मनी ग्राम-मनी ट्रांसफर, एमओ विदेश, इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस सेवा की सुविधा दे रहा है. इस सेवा के माध्यम से मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा के जरिये ग्राहक एक बार में 10 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए निर्धारित शुल्क भी लिया जाता है. लेन-देन की सूचना ग्राहक को एसएमएस के जरिये उसके मोबाइल पर दी जाती है.
मोबाइल मनी ट्रांसफर योजना की खासियत
मोबाइल मनी ट्रांसफर योजना की खासियत है कि कोई भी व्यक्ति डाक विभाग में जाकर पैसे जमा कर सकते हैं. इसके बदले उन्हें डाक विभाग गुप्त कोड देगा. पैसा जमा करने वाला व्यक्ति, जिस व्यक्ति को पैसा भेजेगा, उसे मोबाइल पर फोन कर या एसएमएस कर गुप्त कोड बतायेगा और वह व्यक्ति अपने नजदीकी किसी भी डाक घर में पहुंच कर गुप्त कोड बताने के साथ ही पैसा प्राप्त कर सकेगा.