23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे जान सकेंगे बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट

भागलपुर: बच्चे स्कूल में किस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें प्रगति है या नहीं. किस तरह के सुधार की जरूरत है. इन तमाम बातों पर अब अभिभावक नजर रख सकेंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने इसके लिए सारांश पोर्टल व मोबाइल एप डेवलप किया है. अभिभावक अपने मोबाइल पर सीबीएसइ द्वारा डेवलप्ड […]

भागलपुर: बच्चे स्कूल में किस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें प्रगति है या नहीं. किस तरह के सुधार की जरूरत है. इन तमाम बातों पर अब अभिभावक नजर रख सकेंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने इसके लिए सारांश पोर्टल व मोबाइल एप डेवलप किया है. अभिभावक अपने मोबाइल पर सीबीएसइ द्वारा डेवलप्ड एप डाउनलोड कर स्कूल से जुड़ सकेंगे और बच्चों के प्रदर्शन पर नजर रख सकेंगे. व्यस्तता के माहौल में अभिभावक हर समय अपने बच्चों के ऊपर ध्यान नहीं रख पाते. लेकिन सीबीएसइ द्वारा यह सुविधा उपलब्ध किये जाने के बाद अभिभावक कभी भी इसे खोल कर देख सकेंगे.

सारांश पोर्टल और मोबाइल एप डेवलप करने का उद्देश्य है कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के अभिभावकों का स्कूल से संपर्क नियमित रूप से बना रहे. इससे बच्चों के शैक्षणिक विकास पर स्कूल से लेकर अभिभावक तक नजर रख पायेंगे. बच्चों का भटकाव भी इससे रुकेगा. बच्चे किस तरह का शैक्षणिक रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी पोर्टल व एप पर देखने को मिल सकेगी.
पोर्टल व एप की जानकारी
पोर्टल को एक्सेस करने के लिए अभिभावकों को saransh.nic.in सर्च करना होगा. इसे अभिभावक अपने मोबाइल पर भी एक्सेस कर सकेंगे. इसके बाद इस पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए बच्चे का रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा. यूजर नेम, पासवर्ड संबंधित अभिभावक के मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जायेगा. स्कूल की ओर से माता-पिता को प्रमाणित करने के बाद अभिभावक इस पर लॉगइन कर सकेंगे. सीबीएसइ ने पोर्टल व एप की जानकारी स्कूलों को भेज दी है.
सीबीएसइ ने सारांश पोर्टल व इससे जुड़े मोबाइल एप से संबंधित सर्कुलर स्कूल को भेज दिया है. स्कूल में दीपावली व छठ को लेकर अवकाश है. स्कूल खुलने के बाद इस दिशा में प्राप्त निर्देश का अनुपालन किया जायेगा और अभिभावकों को लाभ पहुंचाया जायेगा.
चंद्रचूड़ झा, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें