छठ पूजा घाट पर तैनात रहेगी लाइनमैन और इंजीनियर की टीम संवाददाता, भागलपुर छठ को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. घाट व घाट जानेवाले रास्ते की आपूर्ति लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि अस्ताचलगामी व उदयमान दोनों अर्घ्य के दिन बेहतर बिजली मिल सके. फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद असवाल ने बताया कि छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. पटना की तरह भागलपुर में भी तार टूट कर गिरने की अफवाह पर भगदड़ न हो, इसके लिए नौ छठ घाट का चिह्नित किया गया है. चिह्नित नौ घाटों पर लाइनमैन के साथ इंजीनियर तैनात रहेंगे. इसके अलावा छठ घाट से संबंधित फीडर को विशेष तौर पर चालू रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में क्विक रिएक्शन टीम, तो विद्युत उपकेंद्र में ब्रेक डाउन टीम भी तैनात रहेगी. कॉल सेंटर सक्रिय रहेगा, ताकि बिजली से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचनाएं दी जा सके. उन्होंने बताया कि छठ पूजा में लोगों को दिक्कतें नहीं आने दी जायेगी. श्रद्धालुओं को बेहतर बिजली मिलेगी. छठ घाटों को होने वाली बिजली आपूर्ति पर फ्रेंचाइजी कंपनी की नजर रहेगी.
छठ पूजा घाट पर तैनात रहेगी लाइनमैन और इंजीनियर की टीम
छठ पूजा घाट पर तैनात रहेगी लाइनमैन और इंजीनियर की टीम संवाददाता, भागलपुर छठ को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. घाट व घाट जानेवाले रास्ते की आपूर्ति लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि अस्ताचलगामी व उदयमान दोनों अर्घ्य के दिन बेहतर बिजली मिल सके. फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement