भागलपुर: आदमपुर चौक से खंजरपुर तक विसजर्न जुलूस में को लेकर प्रशासन मुस्तैद था. हालांकि छिटपुट घटनाएं घटी. सुबह से इन रास्तों पर प्रतिमाओं का रैला लगा रहा. सड़क के दोनों किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ मां के दर्शन व पूजन के लिए लगी रही.
डीएम प्रेम सिंह मीणा, एसएसपी राजेश कुमार, एसडीओ सुबोध कुमार, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, डीआरडीए निदेशक समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी विसजर्न जुलूस में मुस्तैद दिखे. रैफ जवान जुलूस को आगे बढ़ाने में समितियों की मदद कर रहे थे.
आदमपुर चौक व सीएमएस हाइस्कूल के पास दो बार मारपीट की घटना घटी. युवकों का दो गुट आपस में भिड़ गया. जबकि महिलाओं ने दो मनचले युवकों की पिटाई कर दी. महिलाओं का कहना था युवक महिलाओं की भीड़ में जबरन घुस गया था.