17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छज्जा लेकर गिरा एलटी तार, एक बच्ची जख्मी

छज्जा लेकर गिरा एलटी तार, एक बच्ची जख्मी फोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुर सराय किलाघाट मैदान में गुरुवार शाम करीब पांच बजे अचानक तीनों फेज का एलटी तार टूट कर उसके नीचे स्थित मकान का छज्जा लेकर गिर गया. एलटी तार टूट कर गिरने से मो मिट्ठू की पुत्री खुशबू (12 वर्ष) जख्मी हो गयी. स्थानीय […]

छज्जा लेकर गिरा एलटी तार, एक बच्ची जख्मी फोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुर सराय किलाघाट मैदान में गुरुवार शाम करीब पांच बजे अचानक तीनों फेज का एलटी तार टूट कर उसके नीचे स्थित मकान का छज्जा लेकर गिर गया. एलटी तार टूट कर गिरने से मो मिट्ठू की पुत्री खुशबू (12 वर्ष) जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसका उपचार कराया गया. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है. इधर, तार टूटने के बाद से मुहल्ले की बिजली गुल हो गयी. सूचना मिलने के बाद फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम पहुंची और तीनों फेज के तार को जोड़ने का काम किया गया. तार जोड़ कर बिजली चालू होने में कम से कम तीन घंटे लगे. यानी, रात आठ बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. इस बीच मुहल्ला अंधेरे में डूबा रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाबुल खान के घर के सामने से तीनों फेज का एलटी लाइन गुजरा है और घर का छज्जा तार का सपोर्टिंग था. छज्जा कमजोर रहने के कारण अचानक तार गिर गया. इसके ठीक नीचे बच्ची पानी भर रही थी और करंट की चपेट में आ गयी और जख्मी हो गयी. ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, बिजली ठप इधर मंगलवार शाम सात बजे महेशपुर के एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गयी. अगलगी के बाद से मुहल्ले की बिजली ठप है. सूचना देने पर भी रात आठ बजे तक फ्रेंचाइजी कंपनी की लाइनमैन की टीम नहीं पहुंची है. लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से महेशपुर की बिजली व्यवस्था चौपट है. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. दीपावली पर पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा महेशपुरदीपावली त्योहार पर बुधवार को महेशपुर मुहल्ला पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा. उपभोक्ताओं की ओर से लगातार फोन करने पर भी उनकी एक न सुनी गयी. न तो फ्रेंचाइजी कंपनी की कोई लाइनमैन की टीम आयी और न ही कोई इंजीनियर. उपभोक्ताओं ने बताया कि शाम छह बजे अचानक महेशपुर में एलटी लाइन का तार टूट कर गिरा. इसके बाद फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर लाइन मैन की टीम महेशपुर पहुंची और तार जोड़ने की बजाय तार काट कर ही हटा दिया और विक्रमशिला फीडर को चालू कर दिया गया. इस कारण पूरी रात महेशपुर से बिजली गायब रही. मोहद्दीनगर में गिरा तार, बाल-बाल बचे दर्जनों लोगवहीं बुधवार की दोपहर 12 बजे अचानक मोहद्दीनगर में भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हाइवोल्टेज तार टूट कर गिरा गया. तार टूट कर गिरने से भगदड़ मच गया. करंट की चपेट में आने से 50 से अधिक लोग बाल-बाल बचे थे. जिस समय तार टूट कर गिरा था, उस समय में लोग त्योहार पर खरीदारी करने घर से निकले थे. तार टूट कर गिरने के बाद से विक्रमशिला फीडर की बिजली ठप हो गयी. लगभग एक लाख उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने के बाद फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम मौके पर पहुंची, तो दोपहर करीब तीन बजे आपूर्ति बहाल हो सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें