28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन से मिलने सीवान से पहुंचे कई लोग

शहाबुद्दीन से मिलने सीवान से पहुंचे कई लोग-मुलाकात के बाद वरीय नेता मो हामिद रजा ने शहाबुद्दीन के हवाले से कहा, फेल हो गयी मोदी-शाह की हर चालफोटो : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर कैंप जेल तृतीय खंड में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलने के लिए सीवान व बांका क्षेत्र से बड़ी संख्या में सोमवार को […]

शहाबुद्दीन से मिलने सीवान से पहुंचे कई लोग-मुलाकात के बाद वरीय नेता मो हामिद रजा ने शहाबुद्दीन के हवाले से कहा, फेल हो गयी मोदी-शाह की हर चालफोटो : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर कैंप जेल तृतीय खंड में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलने के लिए सीवान व बांका क्षेत्र से बड़ी संख्या में सोमवार को मुलाकाती पहुंचे थे. सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक मुलाकाती की संख्या में इजाफा होता रहा. शहाबुद्दीन से मिलने आये लोगों के बीच महागंठबंधन की जीत पर चर्चा होती रही. शहाबुद्दीन ने मिलने आये लोगों से कहा कि महागंठबंधन की जीत बिहार की जनता की जीत है. महागंठबंधन के सामने नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी की भी नहीं चली. यह महागंठबंधन यूपी और बंगाल में होनेवाला आगामी चुनाव भी मिल कर लड़ेगा. शहाबुद्दीन से मुलाकात के बाद सीवान से आये राजद नेता मो हामिद रजा ने शहाबुद्दीन से हुई बातचीत पर जेल के बाहर जानकारी दी. हामिद ने शहाबुद्दीन के हवाले से बताया कि लालू, नीतीश व कांग्रेस मिल कर दिल्ली पर भी कब्जा करेंगे. उन्होंने बताया कि आरएसएस व भाजपा नेता के बड़बोलेपन का नतीजा है कि बिहार की जनता ने राजग को नकार दिया. मो हामिद ने संभावना जतायी कि मंत्रीमंडल में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहेब को भी शामिल किया जा सकता हैं. इसको लेकर राजद सुप्रीमो से बात चल रही है. शहाबुद्दीन से मिलने वालों में मो शमशउद्दीन, हारूण रसिद, मो सादाब, मो महताब आलम, उमर फारूक, मो शेरू, मो अदनान उर्फ डिस्को मुखिया, मनोज कुमार, राजेश पांडे, लाल बाबू पांडे, ब्रजेश पांडे सहित अन्य लोग शामिल थे. इधर, जेल सूत्रों की मानें,तो सोमवार को शहाबुद्दीन से मिलने के लिए 50 से अधिक लोग आये थे. ———–अनंत कुमार को बधाई देने मोकामा से पहुंचे लोगभागलपुर : माेकामा से जीते अनंत सिंह को बधाई देने के लिए समर्थक कैंप जेल तृतीय खंड पहुंचे थे. लेकिन श्री सिंह समर्थकों से नहीं मिले. मोकामा से आये सुधाकर कुमार ने कागज पर लिख कर बधाई संदेश भेजा. लिखित जवाब आया कि जनता को बधाई हो. लेकिन मिलने से इनकार कर दिया. महिला विधायक पति से मिलने पहुंचीभागलपुर : हत्या के एक मामले में कैंप जेल में बंद राजेंद्र प्रसाद यादव से मिलने के लिए गया जिला के अतरी की महिला विधायक कुंती देवी सोमवार को पहुंची थी. महिला विधायक राजद की प्रत्याशी है. हालांकि विधायक ने कुछ बताने से इनकार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें