भागलपुर: ओमबाबा हत्याकांड के फरार आरोपित पवन डालुका और कन्हैया सरावगी की अचल संपत्ति जल्द ही जब्त होगी. डीआइजी अमित कुमार जैन ने इस मामले में पुलिस को यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
घटना के बाद से दोनों ही आरोपित फरार चल रहे हैं. कोर्ट के निर्देशानुसार दोनों के घरों की कुर्की-जब्ती पहले ही हो चुकी है. लेकिन अब तक दोनों पकड़े नहीं गये हैं. इस कारण पुलिस अब दोनों की अचल संपत्ति मकान, जमीन आदि को जब्त करने की तैयारी कर रही है.
दरबान सिंह के खिलाफ इश्तेहार
ओम बाबा हत्याकांड के एक आरोपी देवी बाबू धर्मशाला के गार्ड दरबान सिंह के खिलाफ बुधवार को कोतवाली पुलिस ने सीजेएम कोर्ट से इश्तेहार प्राप्त किया. मामले में दरबान सिंह अभी फरार चल रहा है.