विवादास्पद सड़क निरीक्षण को सरकार पहुंचे गांव फोटो : विद्यासागर- एडीएम, डीसीएलआर, तीन अंचल के सीओ, आरइओ के कार्यपालक अभियंता व अमीन ने नक्शा से स्थल का किया मिलान- शहजादपुर पंचायत के हजारों लोगोंं ने कहा दूसरा सड़क नहीं होगा मंजूर – रन्नुचक, मकंदपुर, शाहपुर के ग्रामीणों ने सर्वे के अनुसार ही बने सड़क- एडीएम ने दोनों पक्षों को पांच नवंबर को वार्ता के लिए बुलायाप्रतिनिधि, नाथनगररन्नुचक और शाहजादपुर पंचायत के ग्रामीणों के बीच सड़क विवाद मामले को सुलझाने को लेकर मंगलवार को एडीएम, डीसीएलआर, आरइओ के कार्यपालक अभियंता व तीन अंचल के सीओ स्थल निरीक्षण करने पहुंचे. सभी ने अंचल अमीन व स्थानीय अमीन के साथ नक्शा निकाल कर एक एक रास्ते की पहचान की. इस दौरान रन्नुचक , मकंदपुर, शाहपुर, अमरीविशनपुर, नुरूद्दीनपुर आदि गांव के लोग मौजूद थे. इसके बाद एडीएम व डीसीएलआर ने दोनों ही पक्षों के लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की और पांच नवंबर को एडीएम के कार्यालय में तीन बजे वार्ता के लिए बुलाया. सर्वे के अनुसार ही बने सड़कपदाधिकारियों की गाड़ियां जैसे शाहपुर पुल पर पहुंची वहां पहले से ही दोनों तरफ के ग्रामीण मौजूद थे. रन्नुचक पक्ष के महेश राय, सरंपच चंद्र किशोर राय, आंनद राय, रिंकु राय, मंजीत राय सहित दर्जन भर लोगों ने बताया कि यह सड़क हमारी ही जमीन पर जबरन बना ली गयी है, जिसमें 75 परिवार के लोगों की जमीन है. पुल के दाहिने से सर्वे की एक रोड है, जिसे विशनपुर गांव से मिलाया जा सकता है. इसके अलावा उत्तर तरफ सर्वे का एक रोड है, जिस होकर भी विशनपुर गांव तक सड़क पहुंचायी जा सकती है. जब सर्वे वाला रोड है ही तो हमारी जमीन होकर सड़क क्यों बने. बिना सर्वे बना पुल तो , सड़क क्यों नहींइसके बाद जब पदाधिकारियों व ग्रामीणों की गाड़ियां विशनपुर गांव पहुंची, तो वहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे. यहां भी पदाधिकारियों ने नक्शा निकाल कर एक एक सर्वे वाले सड़क का निरीक्षण किया. इस चौक से सौ मीटर तक पूरब की तरफ मनरेगा से मिट्टी भराई वाला रोड बना है. वहां से अधिकारी अमरी गांव के चौक पर पहुंचे और वहां मौजूद ग्रामीणों से वहां से गुजरने वाली सड़क की जानकारी ली. ग्रामीणाें ने बताया कि सर यदि दूसरी तरफ से पुल तक सड़क बनेगी तो सिर्फ एक गांव विशनपुर के लोग चलेंगे. जबकि वर्तमान में बना रोड बनने से अठगम्मा, कोदरा भित्ता, मिरजापुर, नुरूद्दीनपुर, दुधैला, बैकठपुर, अमरी, विशनपुर सहित शहजादपुर पंचायत सभी गांवाें को फायदा होगा. शहजादपुर पंचायत के मुखिया के भाई, विलास मंडल, राम प्रसाद, शिव शंकर मंडल, बनारसी दास सहित भीड़ के हजारों लोगों का कहना था कि हमलोगों को हर हाल में वर्तमान सड़क ही चाहिए. इस पर रन्नुचक पंचायत के किसानों को भी खेती करने और प्रशासन को इस क्षेत्र में अपराध सहित विधि व्यवस्था कायम करने में सहूलियत होगी. यदि दूसरे तरफ के सर्वे रोड का निर्माण किया गया तो पंद्रह फीट ऊंचा करना होगा. 70 वर्षीय बनारसी दास का कहना था कि जब बिना सर्वे का पुल निर्माण किया तो , बिना सर्वे का रोड क्यों नहीं बन सकता है. हमलोगों को किसी भी कीमत पर वर्तमान सड़क ही होना चाहिए.
BREAKING NEWS
विवादास्पद सड़क निरीक्षण को सरकार पहुंचे गांव
विवादास्पद सड़क निरीक्षण को सरकार पहुंचे गांव फोटो : विद्यासागर- एडीएम, डीसीएलआर, तीन अंचल के सीओ, आरइओ के कार्यपालक अभियंता व अमीन ने नक्शा से स्थल का किया मिलान- शहजादपुर पंचायत के हजारों लोगोंं ने कहा दूसरा सड़क नहीं होगा मंजूर – रन्नुचक, मकंदपुर, शाहपुर के ग्रामीणों ने सर्वे के अनुसार ही बने सड़क- एडीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement