भागलपुर: मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय परिसर बाइक चोरों का सॉफ्ट बन गया है. पिछले दो माह में अस्पताल परिसर से आधा दर्जन बाइक की चोरी हो चुकी है. बाइक चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस ने अस्पताल परिसर में जागरूकता सह चेतावनी बोर्ड भी लगाया है. लेकिन लोगों पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. लोगों की लापरवाही का चोर भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
ज्यादा आइसीयू के बाहर
अस्पताल परिसर से ज्यादातर बाइक आइसीयू के बाहर से चोरी हो रही है. अस्पताल में भरती परिजनों को लोग देखने आते हैं तथा बाइक को हड़बड़ी में आइसीयू के बाहर गेट के पास खड़ा कर देते हैं. चोर मास्टर चाबी से पलक झपकते ही बाइक की चोरी कर लेते हैं. किसी भी बाइक में डबल लॉक नहीं रहता है. इस कारण चोर आसानी से सिंगल लॉक को तोड़ या खोल लेते हैं.
पार्किग में बाइक नहीं खड़ी रहने से घटनाएं
अस्पताल परिसर में बाइक चोरी की घटना को रोकने के लिए प्रबंधन की ओर से पार्किग स्थल बनाया गया है. यहां बाइक, साइकिल आदि पार्क करने पर निर्धारित शुल्क लिया जाता है. लेकिन लोग शुल्क नहीं देने की वजह से बाइक को जहां-तहां खड़ा कर देते हैं. इससे बाइक चोरी की घटनाएं घट रही है.
अक्तू बर में बाइक चोरी की घटनाएं
07 अक्टूबर : मो इस्लाम, लत्तीपाकर, गोपालपुर की बाइक चोरी
11 अक्टूबर : अवनीश शर्मा, मायागंज नर्स क्वार्टर की बाइक चोरी
28 अक्टूबर : सियाराम मंडल, रजनंदीपुर, सबौर निवासी की बाइक चोरी