भागलपुर: नौ लाख रुपये ठगी के मामले में लोदीपुर पुलिस ने अधिवक्ता परमात्मानंद पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर उन्हें हथकड़ी भी लगायी थी, जबकि कुख्यात अपराधियों को ही हथकड़ी लगाने का प्रावधान है.
आरोपित अधिवक्ता ने बताया कि बिल्डर चंदा वर्मा ने उन पर नौ लाख रुपये ठगी का केस किया था. मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, इसके बाद भी पुलिस ने यह कार्रवाई की.
करेंगे शिकायत : कामेश्वर
स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडेय ने बताया कि किसी भी अधिवक्ता को हथकड़ी नहीं लगाया जा सकता है. यह एक शर्मनाक घटना है. डीएम-एसपी से मिल कर इसकी शिकायत करेंगे. जिस पुलिस ने आरोपित वकील को हथकड़ी लगायी है, उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.