ब्रजेश अध्यक्ष व चिरंजीवी महामंत्री- काली महारानी नगर केंद्रीय समिति का पुनर्गठन व आम सभा-सर्वसम्मति से पूर्ववत ही रहे समिति के सभी पदाधिकारी फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर काली महारानी नगर केंद्रीय समिति की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में शहर के सभी काली मंदिर के मेढ़पति व स्थानीय समिति के पदाधिकारियों की आम सभा हुई. आम सभा की अध्यक्षता ब्रजेश साह ने की. सभी स्थान के मेढ़पति व पदाधिकारियों के विचार-विमर्श के बाद कोषाध्यक्ष सत्य नारायण प्रसाद ने वर्ष 2014 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. आम सभा का संचालन महामंत्री चिरंजीवी ने किया. चुनाव कराने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल को चुनाव प्रभारी बनाया गया. श्री जायसवाल ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की. सर्वसम्मति से फिर से ब्रजेश साह को अध्यक्ष, प्रो सुरेश प्रसाद याद को कार्यकारी अध्यक्ष, चिरंजीवी यादव धूरी को महामंत्री, पप्पू सिंह को उप महामंत्री एवं सत्य नारायण प्रसाद को कोषाध्यक्ष पद की घोषणा की गयी. सभी स्थानीय समिति के पदाधिकारियों ने नये पदाधिकारियों का स्वागत किया. आम सभा में पिछले वर्ष आयोजित विसर्जन शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए सभी मेढ़पतियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया. साथ ही और बेहतर करने का संकल्प लिया. सभा के दौरान चर्चा हुई कि विसर्जन शोभायात्रा में सभी प्रतिमाओं को 15 से 20 मीटर की दूरी पर रहनी चाहिए. इस बार भी हमलोगों को समय का पालन करने की जरूरत है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. 10 को प्राण-प्रतिष्ठा व 13 को विसर्जन शोभायात्रामहामंत्री धूरी यादव ने बताया कि 10 को हर पूजा समिति की ओर से 10 नवंबर की मध्य रात्रि में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. 11 व 12 नवंबर को मेला व अन्य आयाेजन होगा. 13 नवंबर को रात्रि में विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली जायेगी. मौके पर संरक्षक पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, प्रकाश चंद्र गुप्ता, भगवान यादव, पंडित नंदेश्वर झा, अनिता सिंह, गौतम सुमन, सुरविंद भट्ट, उमेश साह, विनय झा, प्रीतम विश्वकर्मा, प्रो मनोज कुमार, डॉ आनंद मिश्रा, मानिक पासवान, जय नंदन आचार्या, लक्ष्मी नारायण मधु लक्ष्मी, श्याम सुंदर गौड़, श्रवण शर्मा गौड़, तरुण घोष, जय प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे.
ब्रजेश अध्यक्ष व चिरंजीवी महामंत्री
ब्रजेश अध्यक्ष व चिरंजीवी महामंत्री- काली महारानी नगर केंद्रीय समिति का पुनर्गठन व आम सभा-सर्वसम्मति से पूर्ववत ही रहे समिति के सभी पदाधिकारी फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुर काली महारानी नगर केंद्रीय समिति की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में शहर के सभी काली मंदिर के मेढ़पति व स्थानीय समिति के पदाधिकारियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement