24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयेगी नयी फसल, नहीं गिरेगा भाव

आयेगी नयी फसल, नहीं गिरेगा भाव-सिंचाई के अभाव में खराब फसल को देखते हुए धान किसानों व व्यवसायियों ने जतायी संभावना संवाददाता, भागलपुरइस बार बाजार में धान की नयी फसल जरूर आयेगी, लेकिन इसका भाव आशा के अनुरूप नहीं गिरेगा. आम लोगों में महंगाई का दंश बरकरार रहेगा. ऐसे में यही कहा जा सकता है […]

आयेगी नयी फसल, नहीं गिरेगा भाव-सिंचाई के अभाव में खराब फसल को देखते हुए धान किसानों व व्यवसायियों ने जतायी संभावना संवाददाता, भागलपुरइस बार बाजार में धान की नयी फसल जरूर आयेगी, लेकिन इसका भाव आशा के अनुरूप नहीं गिरेगा. आम लोगों में महंगाई का दंश बरकरार रहेगा. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि पहले प्याज, फिर दाल और अब चावल पर महंगाई की मार पड़ेगी. यह संभावना आखिरी सिंचाई के अभाव में खराब हो रही धान की फसल को देखते हुए किसानों व व्यवसायियों ने जतायी है.जगदीशपुर के चूड़ा व चावल व्यवसायी चंदन विश्वास ने बताया कि इस बार कतरनी या अन्य किस्म की धान फसल आखिरी सिंचाई के अभाव में कमजोर पड़ रही है. इससे दो माह में चावल व चूड़ा के बढ़े भाव नयी फसल आने के बावजूद नहीं गिरेगा. उन्होंने बताया कि उनकी खुद की खेती है और कतरनी की खेती की है. बांका रजौन के धान के किसान अमित सिंह ने बताया कि खेती के समय खेती करते हैं और आॅफ सीजन में गल्ला का कारोबार करते हैं. इस बार चांदन नदी या डैम कहीं से सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही है. डीजल अनुदान भी मिल रहा है. बोरिंग सक्सेस नहीं है. तालाब व डॉर में भी पानी नहीं है. ऐसे में सिंचाई की दिक्कत होनी तय है. चावल व चूड़ा दो माह पहले का भाव वर्तमान भावकतरनी चावल 55 रुपये किलो 63 से 70 रुपये किलोकतरनी चूड़ा 50-55 रुपये किलो 60-63 रुपये किलोसंभा चावल 26 से 28 रुपये किलो 30 से 32 रुपये किलोसोनम चावल 28 से 30 रुपये किलो 32 से 36 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें