भागलपुर: धनतेरस ही नहीं, बल्कि दीपावली के दिन यानी, संडे को भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में नोट खत्म होने के साथ भरेगा. चीफ मैनेजर सुनील कांत चौधरी ने बताया कि बैंक के लिए ानतेरस व दीपावली दोनों महत्वपूर्ण है.
इस दिन बैंक में कम ग्राहक एटीएम से ज्यादा पैसों की निकासी करेंगे. इसे देख बैंक का चेस्ट खुला रखेगा और जरूरत के हिसाब से जितनी बार होगी, उतनी बार एटीएम में नोट भरा जायेगा. उन्होंने बताया कि सिस्टम डिमांड बता देता है कि कहां और कौन सा एटीएम को नोट की जरूरत है.
इधर, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि समेत प्राइवेट बैंक आइसीआइसीआइ व एचडीएफसी बैंक अधिकारी ने बताया कि एटीएम में रुपये की कमी नहीं होने दी जायेगी. जरूरत हुई तो दो-चार बार भी एटीएम में नोट भरा जायेगा.