फुटपाथ पर सजीं दुकानें, सड़क बना टेंपो स्टैंडहाल-ए-लोहिया पुल- लोहिया पुल से उतर कर पुल के नीचे जाने के लिए बने एप्रोच पथ पर उगी है झाड़ियां, तो जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबारसंवाददाता, भागलपुरशहर का व्यस्ततम लोहिया पुल, जो शहरवासियों की लाइफ लाइन है. यह लोगों को कई जिले से भी जोड़ता है, लेकिन यह पुल अपनी व्यस्तता पर कम अपनी बेबसी पर ज्यादा रो रहा है. पुल के फुटपाथ पर दुकानें सजी हैं, तो बीच पुल पर टेंपो व रिक्शावालों ने स्टैंड बना लिया है जिससे यह पुल हर वक्त जाम के आगोश में रहता है. लोहिया पुल से लोग बांका, गोड्डा, मुंगेर आदि जिला आते-जाते हैं. यह पुल शहर के लोगों काे कचहरी, मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि तक पहुंचने का मुख्य माध्यम है. बुधवार को अपराह्न एक बजे के करीब प्रभात खबर ने जब लोहिया पुल की स्थिति का जायजा लिया, तो पाया कि बीच पुल में टेंपो व रिक्शा चालकों ने पुल के दोनों किनारे पर टेंपो व रिक्शा खड़े कर बेखौफ सवारी भर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस जाम में फंसी गाड़ियों को निकालने में लगी रहती है. सड़क पर कुछ ठेले-खोमचे वाले अपने ठेले लगाकर जाम का दर्द और बढ़ा रहे थे. स्टेशन रोड से लेकर गुड़हट्टा रोड व कचहरी की ओर जाने वाले पुल के दोनों ओर के फुटपाथ पर दुकानदाराें ने अपनी-अपनी दुकानें सजा रखी थी. लोहिया पुल से रेलवे स्टेशन की ओर जाने पर पुल के फुटपाथ को ही लोगों ने मूत्रालय बना बेखौफ होकर पेशाब कर रहे थे. पुल का एप्रोच मार्ग बना कूड़े का डंपिंग जोनघंटाघर से आने पर जैसे ही लोहिया पुल शुरू होता है, पुल के दाहिने इंड से एक एप्रोच मार्ग बनाया गया है. इस मार्ग की हालत यह है कि इसकी राह के आरंभ में ही कूड़े का ढेर लगा है, जबकि आगे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर यहां अपने रहने के लिए आशियाना बना लिया है. इसको अगर प्रशासन खाली करा दें लोहा पट्टी आदि क्षेत्र के रहने वाले को राहत मिल जायेगी.
BREAKING NEWS
फुटपाथ पर सजीं दुकानें, सड़क बना टेंपो स्टैंड
फुटपाथ पर सजीं दुकानें, सड़क बना टेंपो स्टैंडहाल-ए-लोहिया पुल- लोहिया पुल से उतर कर पुल के नीचे जाने के लिए बने एप्रोच पथ पर उगी है झाड़ियां, तो जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबारसंवाददाता, भागलपुरशहर का व्यस्ततम लोहिया पुल, जो शहरवासियों की लाइफ लाइन है. यह लोगों को कई जिले से भी जोड़ता है, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement