23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली कांड के पीछे छिपे हैं कई राज

गोली कांड के पीछे छिपे हैं कई राज वरीय संवाददाता, भागलपुरमनीष ने हाल पूछा था, उनीस अस्पताल से पकड़ा गया अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कुल्लो का बेटा मनीष उससे भोलानाथ पुल पर सुबह 11 बजे मिला था और उससे हाल चाल पूछा था. अमरेंद्र ने कहा कि मनीष के हाल पूछने पर संदेह […]

गोली कांड के पीछे छिपे हैं कई राज वरीय संवाददाता, भागलपुरमनीष ने हाल पूछा था, उनीस अस्पताल से पकड़ा गया अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कुल्लो का बेटा मनीष उससे भोलानाथ पुल पर सुबह 11 बजे मिला था और उससे हाल चाल पूछा था. अमरेंद्र ने कहा कि मनीष के हाल पूछने पर संदेह हुआ था. घायल रतन को अस्पताल लाने के बाद वहां कुल्लो का छोटा बेटा उनीस मौजूद था. उसके वहां होने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि वह किसी से मिलने आया है. अमरेंद्र के बयान पर पुलिस उनीस को पकड़ कर ले गयी. अस्पताल में डीएसपी सिटी शहरयार अख्तर के अलावा बरारी थाना प्रभारी केके अकेला, आदमपुर थाना प्रभारी शत्रुघ्न कुमार और तिलकामांझी थाना प्रभारी रंजन कुमार मौजूद थे. मुझे मारने आये थे, गोली लग गयी रतन कोसूर्यलोक कॉलोनी बागबाड़ी के रहने वाले और प्लॉटिंग का काम करने वाले अमरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हमलावर उसे मारना चाहते थे. अमरेंद्र ने बताया कि अपराधी ने जब उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटाया तो रतन चौधरी ने उसे धक्का देकर पीछे कर दिया जिससे गोली रतन के दाहिने हाथ में लगी. अमरेंद्र ने बताया कि गोली चलाने वाले ने काले रंग की शर्ट और जींस पहना था. वह लाल रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल से भागा. सोनी मियां का बेल बांड भरने आये तो छिपाया क्यों कोर्ट में पता चला कि अपराधी सोनी मियां का बेल बांड भरने के लिए अमरेंद्र कुमार सिंह और रतन चौधरी आये थे. सवाल यह है कि अमरेंद्र कुमार सिंह और रतन चौधरी बुधवार को अपराधी सोनी मियां का बेल बांड भरने आये थे तो उन्होंने इस बात को छिपाया क्यों. क्या वे सोनी मियां के आपराधिक पृष्ठभूमि की वजह से इस बात काे दबाने की कोशिश कर रहे थे. सोनी मियां को जेल से बाहर लाने में इन दोनों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. अभी सोनी मियां को बाहर लाने का यह कारण तो नहीं ? 5 अक्तूबर को बबरगंज के सकुरुल्लाचक में भूषण चौधरी और दिनेश चौधरी के साथ मापीट और छिनतई के आरोप में पुलिस ने सोनी मियां को गिरफ्तार कर जेल भेजा. उस समय यह भी बात सामने आयी थी कि वे सभी आपस में जुआ खेल रहे थे जिस दौरान मारपीट हुई थी. बबरगंज में खुलेआम जुआ का अड्डा चल रहा है. दुर्गा पूजा के बाद से बबरगंज में बाहर के भी जुआरी पहुंचे हैं. जुआ के खेल में सोनी मियां की अहम भूमिका को उसके जेल से छूटने को जोड़ कर देखा जा सकता है. सोनी मियां के अभी जेल से बाहर निकलने का मतलब है कि बबरगंज इलाके में जुए के खेल को और बढ़ावा मिलेगा. कौन है सोनी मियां सोनी मियां पिछले दो दशक से ज्यादा समय से कुख्यात रहा है. उस पर कई केस दर्ज हैं. सोनी मियां का नाम बबरगंज थाने में मासिक दागी पंजी में दर्ज है जो 2010 में खुला है. उसकी हर महीने रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उस पर बबरगंज थाने में इतने केस दर्ज हैं – साल – 1994, केस नंबर – 29/94 – हत्या की कोशिश , साल – 2000 – केस नंबर – 117/2000 – आर्म्स एक्ट, साल – 2001 – केस नंबर – 19/2001 – आर्म्स एक्ट, साल – 2015 – हत्या की कोशिश. कुल्लो मियां और अमरेंद्र के बीच बागबाड़ी बाजार समिति पर वर्चस्व है विवाद का कारण? लोगों की मानें तो बागबाड़ी बाजार समिति पर वर्चस्व को लेकर ही कुल्लो मियां और अमरेंद्र कुमार सिंह के बीच विवाद था. कुल्लो मियां के जीवित रहते बाजार समिति पर उसका ही वर्चस्व था. कुल्लो मियां की मौत के बाद बाजार समिति पर वर्चस्व के लिए अमरेंद्र ने कोशिश करनी शुरू कर दी. दूसरी तरफ बाजार समिति के कुछ सदस्य कुल्लो मियां के बेटों को अपना सरदार बनाना चाहता था. कुल्लो की मौत के कुछ समय बाद अमरेंद्र ने समिति पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया. बाजार समिति पर वर्चस्व को लेकर पहले भी हंगामा और बमबारी हो चुकी है. इसे अलग बॉक्स में लें इस घटना के पीछे का कारण भी जुआ तो नहीं ?सूत्रों की मानें तो रतन चौधरी को गोली लगने के पीछे का कारण भी जुआ ही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अनुसूचित जाति की टोली स्थित एक घर में जुआ होता है. वह घर जिसका है वह रतन चौधरी का संबंधी है. यहां तक बताया जा रहा है कि उस घर में जुआ को लेकर ही बिजली का भी कनेक्शन लिया गया. पहले वहां मुर्गी पालन किया जाता था जिसे बंद कर दिया गया. उस घर में होने वाले जुए से रोज लभग 50 हजार रुपये नाल कटता है. उस पैसे में सभी का हिस्सा बंधा हुआ है. जिसमें घर वाले को भी 6-7 हजार रुपये महीने दिया जा रहा. ऐसा कहा जा रहा है कि उसी पैसे के बंटवारे को लेकर इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उस घर में जुआ होने की खबर पुलिस को कई बार की गयी है पर पुलिस ने कुछ नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें