30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ा फेंकने पर बवाल,दो घंटे एनएच जाम, आगजनी

कूड़ा फेंकने पर बवाल,दो घंटे एनएच जाम, आगजनी फोटो- आशुतोष व सुरेंद्र- गांधी विभाग के पास हनुमान मंदिर चौक पर दोपहर 12 से 2 बजे तक किया सड़क जाम – मेयर के द्वारा शाम तक कूड़ा उठवा देने के आश्वासन के बाद छात्रों ने तोड़ा सड़क जाम – गणित, डीएसडब्ल्यू व पर्शियन विभाग के सामने […]

कूड़ा फेंकने पर बवाल,दो घंटे एनएच जाम, आगजनी फोटो- आशुतोष व सुरेंद्र- गांधी विभाग के पास हनुमान मंदिर चौक पर दोपहर 12 से 2 बजे तक किया सड़क जाम – मेयर के द्वारा शाम तक कूड़ा उठवा देने के आश्वासन के बाद छात्रों ने तोड़ा सड़क जाम – गणित, डीएसडब्ल्यू व पर्शियन विभाग के सामने कूड़ा गिराने पर आक्रोशित थे छात्र – निगम सफाई कर्मियों ने पीजी विभाग के मुख्य द्वार को ही बना दिया था कूड़ा डंपिंग स्थल संवाददाता,भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथ, पर्शियन, सांख्यिकी, एथलेटिक्स, प्राक प्रशिक्षण केंद्र आदि के मुख्य द्वार पर निगम की गाड़ी के द्वारा लगातार कूड़ा फेंकने के खिलाफ आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक एनएच-80 को दो घंटे तक जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में जाम के दौरान जुटे छात्र सड़क पर ही टायर जलाकर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप कर दिया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बाद में विश्वविद्यालय पुलिस व यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोगों के हस्तक्षेप और मेयर के द्वारा शाम तक डिपार्टमेंट के आगे से कूड़ा हटवा देने के आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम हटाया. क्या है मामलापीजी डिपार्टमेंट ऑफ मैथ, पर्शियन, सांख्यिकी, एथलेटिक्स, प्राक प्रशिक्षण केंद्र के चांद मोहम्मद, विवेक गुप्ता, रवि कुमार, अहत्तर खान, शनी रंजन, प्रभात कुमार, मुकेश कुमार, स्वीटी कुमारी, एसएफजेड नेंसी, खुशबू आदि छात्रों ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा मुख्य गेट पर ही कूड़ा डंपिंग स्थल बना देने उनलोगों को क्लास करने में काफी परेशानी होती है. कूड़ा जोन होने के कारण लगातार सूअर व अन्य पशु के विचरण करने से क्लास रूम तक बदबू आती है. पहले भी कई बार इसका विरोध किये थे और निगम और यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस बात की जानकारी दी थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. इस बीच दशहरा की छुट्टी होने पर निगम सफाई कर्मियों ने मुख्य द्वार पर ही कूड़ा गिरा दिया. बुधवार को भी निगम का ट्रैक्टर कूड़ा गिरा रहा था. विरोध किया, तो ट्रैक्टर व ठेला छोड़कर सफाई कर्मी भाग गये. वीसी व मेयर से मिलेंगे छात्रछात्रों ने बताया कि कैंपस में बाउंड्री वॉल नहीं रहने से कूड़ा गिराया जाता है. इसलिए कैंपस में बॉड्रीवॉल के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से मुलाकात करेंगे. डिपार्टमेंट के आसपास बच्चे व स्थानीय लोग शौच कर देते हैं,जिससे डिपार्टमेंट के इर्द-गिर्द गंदगी का साम्राज्य बना रहता है. इस मुद्दे को लेकर मेयर से भी जल्द मुलाकात करेंगे और आस-पास की खाली जगह पर निगम की ओर से सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग करेंगे. यूनिवर्सिटी कैंपस निगम क्षेत्र में आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें