22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमोडिटी मार्केट पर नर्भिर है दाल की कीमत

कॉमोडिटी मार्केट पर निर्भर है दाल की कीमत तसवीर: सुरेंद्र डीआरडीए सभागार में दाल के मूल्य नियंत्रण पर बड़े ट्रेडर्स ने रखे सुझाव बढ़ते दाम को कम करने और दुकान के बाहर रेट डिसप्ले करने पर चर्चा बड़े ट्रेडर्स को लाइसेंस लेने व पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरडीआरडीए सभागार में बुधवार […]

कॉमोडिटी मार्केट पर निर्भर है दाल की कीमत तसवीर: सुरेंद्र डीआरडीए सभागार में दाल के मूल्य नियंत्रण पर बड़े ट्रेडर्स ने रखे सुझाव बढ़ते दाम को कम करने और दुकान के बाहर रेट डिसप्ले करने पर चर्चा बड़े ट्रेडर्स को लाइसेंस लेने व पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरडीआरडीए सभागार में बुधवार को दाल की बढ़ती कीमत को लेकर जिला प्रशासन व बड़े ट्रेडर्स के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में दाल के बढ़ते मूल्य पर प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गये. इस दौरान ट्रेडर्स ने एक स्वर में कहा कि बाजार में दाल का मूल्य कॉमोडिटी मार्केट पर निर्भर है. स्थानीय ट्रेडर्स की इसमें कोई भूमिका नहीं है. प्रशासन ने प्रतिनिधियों को दाल की मुनाफाखोरी व अवैध स्टॉक नहीं रखने की बात कही. साथ ही सभी को पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण करने व नये ट्रेडर्स को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने कहा कि अरहर दाल से लेकर सभी दाल की किस्म के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है. इस कारण आम ग्राहक को दाल खरीद कर पाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने ट्रेडर्स से बढ़ती कीमत को लेकर अपने सुझाव देने के लिए कहा. ट्रेडर्स प्रतिनिधियों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर दाल का उत्पादन नहीं होता है. इस कारण सभी किस्म के दाल बाहर से आते हैं. मुख्य रूप से दाल की कीमत कॉमोडिटी मार्केट पर निर्भर है. शेयर बाजार की तरह वहां भी दाल की कीमत में उतार-चढ़ाव होता है. आपूर्ति पदाधिकारी ने ट्रेडर्स से कहा कि दाल बिक्री में मुनाफाखोरी व कालाबाजारी करने से बचें. इसमें सरकार ने स्टॉक रखने का लिमिट तय किया है, जिससे अधिक का स्टाॅक पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि दाल के रेट सभी ट्रेडर्स बाहर डिसप्ले करें, जिससे आम ग्राहकों को खरीद सुविधा मिल सके. इस दौरान ट्रेडर्स से लाइसेंस लेने व पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण करने पर भी चर्चा हुई. ट्रेडर्स ने बताया कि पहले दाल का लाइसेंस फीस को लेकर स्पष्ट नीति नहीं थी, इस कारण चालान फीस नहीं लिया गया था. इस पर आपूर्ति कार्यालय के पदाधिकारी ने लाइसेंस फीस को लेकर सभी को जल्द ही जानकारी देने की बात कही. इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जगदीशपुर चंद्रभूषण सिंह, सुलतानगंज के रामेश्वर मंडल, सबौर के श्याम सुंदर साह, नाथनगर के रजनीश झा, गोराडीह के रामविलास यादव, शाहकुंड के विभूति कुमार, सहायक नवेन्दु कुमार के अलावा 23 विभिन्न ट्रेडर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे. यह मिले निर्देश सभी ट्रेडर्स कैश मेमो, रजिस्टर को अपडेट रखेंगे. ट्रेडर्स अपने सभी खाद्यान्न के स्टॉक की जगह की सूचना देंगे. हड़िया पट्टी के ट्रेडर्स ने बताये रेट दाल की किस्म रेट(प्रति किलो)अरहर दाल 160-170चना दाल 64-65मूंग दाल 100-110मसूर दाल 80-81उड़द दाल 140

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें